होमझारखंडअपनी मां की कार्बन कॉपी लगती है रवीना टंडन की बेटी राशा,जल्द...

अपनी मां की कार्बन कॉपी लगती है रवीना टंडन की बेटी राशा,जल्द बॉलीवुड में करने वाली है डेब्यू

रवीना टंडन 90s की मशहूर हीरोइन रह चुकी है और रवीना टंडन ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. उनकी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी के कारण उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम करके खूब नाम कमाया है.

एक समय था जब रवीना टंडन अक्षय कुमार के प्यार में पागल थी लेकिन बाद में उन्होंने अक्षय कुमार से ब्रेकअप होने के बाद शादी करके अपना घर बसा लिया.

images 76

खूबसूरत परिवार है और उनकी बेटी रवीना टंडन के जैसी ही खूबसूरत है. रवीना टंडन की बेटी का नाम राशा ठंडानी है और रास्ता और बड़ी हो चुकी है.

images 79

आपको बता दें कि देखने में वह बिल्कुल रवीना टंडन की कार्बन कॉपी लगती है और अक्सर सोशल मीडिया पर वह अपनी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करती है जिसको फैंस खूब प्यार देते हैं।

images 75

रवीना टंडन की बेटी देखने में बिल्कुल अपनी मां की तरह है और उनकी हाइट भी अपनी मां से मिलती है। अक्सर अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर रासा तस्वीर शेयर करती है जिसको देखने के बाद थैंक्स कन्फ्यूजन में पड़ जाते हैं कि इसमें से कौन रवीना टंडन है और कौन उनकी बेटी है।

images 74

भले ही रवीना की बेटी अभी बॉलीवुड में कदम नहीं रखी है लेकिन उनकी खूबसूरती और जो उनका अदा है वह किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुड बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी साल 2023 में एक फिल्म में काम कर सकती हैं।

The post अपनी मां की कार्बन कॉपी लगती है रवीना टंडन की बेटी राशा,जल्द बॉलीवुड में करने वाली है डेब्यू first appeared on Bihar News Now.

Most Popular