होमझारखंडगले में माला,माथे पर टीका लगाए महाकाल के दर्शन करने पहुंची रवीना...

गले में माला,माथे पर टीका लगाए महाकाल के दर्शन करने पहुंची रवीना टंडन,सिंपल साड़ी में लगी बेहद खूबसूरत,देखिए तस्वीरें

पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड के बहुत सारे सितारे उज्जैन जा रहे हैं और वहां जाकर महाकाल के दर्शन कर रहे हैं. आपको बता दें कि कुछ समय पहले अनुष्का शर्मा विराट कोहली के साथ वहां गई थी उसके पहले के राहुल भी गए थे और अक्षर पटेल भी अपनी पत्नी के साथ महाकाल का दर्शन करने पहुंचे थे.

बॉलीवुड के सितारों के साथ-साथ क्रिकेटरों का भी क्रेज काफी ज्यादा महाकाल दर्शन के तरफ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें कि रवीना टंडन अपने पति के साथ महाकाल दर्शन करने गए थे वहां वह सिंपल साड़ी पहने हुई नजर आई और सिंपल साड़ी में रवीना टंडन बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थ

7

कुछ दिनों पहले रवीना टंडन बनारस गई थीं। वहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए थे। मां गंगा की आरती में भी शामिल हुई थीं। अब ये उज्जैन महाकाल पहुंची हैं। यहां पूजा के दौरान महाकालेश्वर मंदिर समिति की तरफ से जोरदार स्वागत हुआ यहां एक्ट्रेस ने पूरी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।

images 2023 04 04T171831.067

रवीना टंडन ने टेका माथा
मंदिर के गर्भ गृह में रवीना टंडन ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। पंडित द्वारा बताई सभी विधियों का पालन किया। साथ ही नंदी हॉल में बैठकर उन्होंने अभिषेक पाठ भी करवाया है। फोटोज में रवीना मंत्रोच्चारण को सुनने में लीन हैं। माथे पर तिलक भी लगाया हुआ है और गले में माला भी पहनी है।

images 2023 04 04T171804.849

रवीना टंडन ने की पूजा-अर्चना
रवीना टंडन ने पूजा-अर्चना करने के बाद मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि वह अपनी नई फिल्म की सफलता चाहती हैं। साथ ही वह बाबा महाकाल के दर्शन कर ये कामना करती हैं कि सब खुश रहें और स्वस्थ रहें। सभी का कल्याण हो। बता दें कि एक्ट्रेस बिनोय गांधी की डायरेक्टेड फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ और विवेक बुड़ाकोटी की ‘पटना शुक्ला’ में नजर आएंगी। ये दोनों ही अगस्त और सितंबर में रिलीज होंगी।

The post गले में माला,माथे पर टीका लगाए महाकाल के दर्शन करने पहुंची रवीना टंडन,सिंपल साड़ी में लगी बेहद खूबसूरत,देखिए तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.

Most Popular