होमझारखंडअमिताभ बच्चन के घर की बहू बनने वाली थी रानी मुखर्जी, शादी...

अमिताभ बच्चन के घर की बहू बनने वाली थी रानी मुखर्जी, शादी की शुरू हो गई थी तैयारियां लेकिन जया के एक शर्त से टूट गया रिश्ता,जाने

रानी मुखर्जी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है. अपने चुलबुले अंदाज और अपने सुरीली आवाज के कारण रानी मुखर्जी को बेहद पसंद किया जाता है और उनका जोड़ी सबसे ज्यादा गोविंदा के साथ पसंद किया जाता था.

आपको बता दें कि रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन के इश्क के चर्चे एक समय में काफी जोरों शोरों से सुनने को मिल रहे थे. दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई थी लेकिन ऐन वक्त पर एक छोटी सी बात के कारण रिश्ता खराब हो गया और दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया.

images 2023 03 22T152857.610

बता दे करिश्मा कपूर से जो अभिषेक बच्चन का ब्रेकअप हुआ तब वह धीरे धीरे रानी मुखर्जी के तरफ बढ़ने लगे और दोनों ने बंटी और बबली जैसी फिल्मों में काम किया जिसके बाद उनकी बॉन्डिंग की खबरें आने लगी.

images 2023 03 22T152825.845

जया बच्चन को भी यह रिश्ता मंजूर था क्योंकि वह बंगाली है और उन्हें बंगाली बहू पसंद थी और दोनों के परिवार वाले भी मिल चुके थे. अभिषेक और रानी की जोड़ी को प्यार मिल रहा था लेकिन इस रिश्ते को अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सका.

images 2023 03 22T152932.207

सीरियल पोर्ट की माने तो एक फिल्म आई जिसका नाम ब्लैक था जो सुपर हिट रही और इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी थे. इस मूवी में एक किसिंग सीन था जहां रानी अपने होने वाले ससुर के साथ किस करने वाली थी लेकिन जया बच्चन चाहती थी कि वह ऐसा सीन ना करें और जया बच्चन इस सीन को करने से नाराज हो गई.

या कि नाराजगी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि जया बच्चन ने अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म कर दिया. बता दे कि रानी मुखर्जी को जया बच्चन ने अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में भी नहीं बुलाया जिसके बाद से रानी मुखर्जी की नाराजगी काफी बढ़ गई और उन्होंने अभिषेक बच्चन से दोस्ती का रिश्ता भी खत्म कर दिया.

The post अमिताभ बच्चन के घर की बहू बनने वाली थी रानी मुखर्जी, शादी की शुरू हो गई थी तैयारियां लेकिन जया के एक शर्त से टूट गया रिश्ता,जाने first appeared on Bihar News Now.

Most Popular