राखी सावंत ड्रामा क्वीन के नाम से जानी जाती हैं और उन्होंने कई बड़े फिल्मों में आइटम सॉन्ग किया है। एक वक्त था जब राखी सावंत अंबानी के घर में वेटर का काम करती थी। अपने कड़ी मेहनत के बदौलत उन्होंने बहुत बड़ा नाम बनाया है।
अभी कुछ समय पहले ही राखी सावंत की मां की मौत कैंसर की वजह से हो गया जिसके बाद एक्ट्रेस बुरी तरह से टूट गई थी। मां को खोने के गम से अभी राखी उबरी भी नहीं थी कि उनके पति ने उन्हें धोखा दे दिया।
राखी सावंत ने आदिल खान को जेल भिजवा दिया है लेकिन इसी बीच वह मसूरी अपने ससुराल गई थी। वहां राखी के जाने के बाद उनके साथ ससुर ने दरवाजा नहीं खोला और राखी सावंत को देखकर वह भाग गए।
आवाज आने पर राखी सावंत को पता चला कि उसका पति धोखेबाज है और वह एक ड्राइवर है। राखी सावंत को जब से दिल का सच्चाई पता चला है वह बुरी तरह से टूट गई है।
राखी ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई प्रॉब्लम नहीं है कि आदिल गरीब है लेकिन उन्हें इस बात से प्रॉब्लम है कि आदिल झूठा है। राखी सावंत ने कहा कि आदिल को सच्चाई बतानी चाहिए उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। हे खुदा कहां हो आप मेरी मदद करो।
The post बिजनेसमैन नहीं बल्कि ड्राइवर है राखी सावंत का पति आदिल,सच्चाई खुलने के बाद बुरी तरह से टूटी राखी सावंत first appeared on Bihar News Now.