राजेश खन्ना बॉलीवुड की बहुत बड़े एक्टर हैं और उन्होंने 80 के दशक में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। राजेश खन्ना अपने दमदार एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों में राज करते थे और उन्होंने अपनी अच्छाई की वजह से सबके दिल को जीत लिया था।
एक समय था जब राजेश खन्ना अंजु महेंद्रु को डेट कर रहे थे और सबको लगता था कि राजेश खन्ना अंजु महेंद्रु से शादी करेंगे और दोनों हमेशा साथ रहेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि एक समय बाद दोनों अलग हो गए जिससे सभी को बहुत चटका लगा।
29 दिसंबर, 1942 को राजेश खन्ना का जन्म अमृतसर में जतिन खन्ना के रूप में हुआ था. उन्होंने 24 साल की उम्र में 1966 में हिंदी फिल्म आखिरी खत से डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद राजेश खन्ना को फिल्मों में ऑफर्स मिलने लगे. कई फ्लॉप और कुछ हिट फिल्मों के बाद उनकी सुपरहिट फिल्म 1971 में आई हाथी मेरे साथी थी. यह उस दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा.
बता दें कि अंजू महेंद्रू भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं. जब अंजू स्ट्रगल कर रही थी, तब राजेश खन्ना सुपरस्टार थे. दोनों की मुलाकात कैसे हुई, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन दोनों का प्रेम कहानी काफी मशहूर हुई. अपने रिश्ते के शुरुआती सालों में दोनों ने एक-दूसरे को अंदर से सपोर्ट किया. कहा जाता है कि अंजू एक डेडिकेटेड गर्लफ्रेंड थी और राजेश खन्ना के साथ वह 1966 से 1972 तक 7 लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहीं.
हालांकि, चीजें 1971 तक बदल गईं, जब अंजू के वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर गैरी सोबर्स के साथ डेटिंग की अफवाहें उड़ीं.
इससे राजेश खन्ना को काफी गुस्सा आया. कहा जाता है कि राजेश खन्ना की अंजू से शादी का निर्णय इसके बाद बदल गया. अंजू की मां चाहती थी कि राजेश खन्ना जल्द ही उनकी बेटी से शादी कर लें, राजेश खन्ना भी यही चाहते थे. लेकिन अंजू के लगातार शादी से इंकार करने के कारण 1972 में राजेश ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया. अपने एक इंटरव्यू में अंजू ने कबूल किया था कि राजेश खन्ना के अलग और लगातार बदलते विचारों ने उनके रिश्ते में बहुत खटास पैदा कर दी थी.
अंजू ने कहा था, “वह एक बहुत ही रूढ़िवादी आदमी है, फिर भी किसी न किसी तरह, हमेशा मॉडर्न लड़कियों की ओर आकर्षित होता है. भ्रम हमारे रिश्ते का एक हिस्सा था. मैं स्कर्ट पहनती तो वो झल्लाते, तुम साड़ी क्यों नहीं पहनती? अगर मैं साड़ी पहनती, तो वह कहते, तुम भारतीय नारी का लुक क्यों दिखा रही हो?’
The post डिंपल कापाड़िया नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे राजेश खन्ना,7 साल विभिन्न में रहने के बाद भी टूट गया था रिश्ता first appeared on Bihar News Now.