होमझारखंडप्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास संग की ऑटो की सवारी,निक जोनास...

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास संग की ऑटो की सवारी,निक जोनास के बिहेवियर ने जीता सबका दिल,जानें पूरी खबर

प्रियंका चोपड़ा अपने पति और बेटी के साथ इंडिया आई हुई है और इंडिया में वह जमकर मस्ती कर रही है. बता दे कि बेटी के जन्म के बाद पहली बार प्रियंका चोपड़ा इंडिया आई हुई है.

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ अपनी ‘डेट नाइट’ की तस्वीरों की एक सीरीज इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘डेट नाइट और एक ऑटो वाला इमोजी से… विद माय फोरएवर @निक जोनास के साथ.’

images 2023 04 03T155859.244

अपने आउटफिट के बारे में बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने आगे कैप्शन में लिखा- “धन्यवाद @stylebyami हमेशा की तरह आपके अद्भुत सहयोग के लिए. मुझे पता था कि मैं एक आधुनिक मोड़ के साथ एक अपसाइकल विंटेज लुक पहनना चाहती थी! इसलिए मेरा पहनावा पूर्व और पश्चिम का एक समामेलन था! मेरी तरह.

desi girl 4

प्रियंका ने आगे लिखा -भारतीय कला और फैशन का जश्न मनाने वाली एक शाम के लिए इतनी उपयुक्त कहानी के साथ आने और इस दस्तकारी वाली सुंदरता को बनाने के लिए धन्यवाद @amitaggarwalofficial.”यह खूबसूरत पोशाक 65 साल पुराने फैब्रिक का उपयोग करके बनाई गई थी. चांदी के धागों वाली विंटेज बनारसी पटोला (ब्रोकेड) साड़ी और खादी सिल्क पर सोने की इलेक्ट्रोप्लेटिंग. इसे इकत बुनाई के नौ रंगों को प्रतिबिंबित करने के लिए एक सेक्विन शीट होलोग्राफिक बस्टियर के साथ जोड़ा जाता है, जिसमें ब्रोकेड सेट होता है.”

images 2023 04 03T155846.668

एक्ट्रेस ने आखिरी में कहा- ‘आपके प्रतिभाशाली अमित और आपकी प्रतिभाशाली टीम के लिए धन्यवाद.’

The post प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास संग की ऑटो की सवारी,निक जोनास के बिहेवियर ने जीता सबका दिल,जानें पूरी खबर first appeared on Bihar News Now.

Most Popular