होमझारखंडब्रेकअप की खबरों के बिच गर्लफ्रेंड के साथ छुट्टियां मनाते दिखे Prithvi...

ब्रेकअप की खबरों के बिच गर्लफ्रेंड के साथ छुट्टियां मनाते दिखे Prithvi Shaw,बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी सो आजकल जम्मू कश्मीर की वादियों में अपना छुट्टियां मना रहे हैं. अभी कुछ समय पहले उनकी पहली गर्लफ्रेंड की सगाई हो गई जिसके बाद से उनका दिल टूट गया और तुरंत ऐसी खबर आई कि उनकी दूसरी गर्लफ्रेंड ने भी उन से ब्रेकअप कर लिया है.

images 2023 02 07T192854.724

ऐसे भी सोनी कश्मीर की वादियों में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीरें शेयर की है जिसको देखने के बाद हर कोई शौक हो गया है और यह खबर झूठी हो गई है कि पृथ्वी शॉ का ब्रेकअप हुआ है.

images 2023 02 07T192816.319

आपको बता दें कि विराट कोहली और केएल राहुल के बाद एक और बॉलीवुड की जोड़ी बनती हुई दिख रही है. और निधि तपाड़िया एक दूसरे को लेकर सीरियस है और पृथ्वी तो और निधि ने फोटो शेयर किया है जिसके बाद से यह कंफर्म हो गया है कि दोनों का ब्रेकअप नहीं हुआ है.

1582477 33

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और निधि तापड़िया (Nidhi Tapadia) ने हाल ही में अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बर्फबारी का एक जैसा वीडियो शेयर किया है. इतना ही नहीं दोनों ने कैप्शन में जन्नत भी लिखा. दोनों ने कुछ फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह कश्मीर की वादियों में दिखाई दे रहे हैं.

1582475 22

निधि तपाड़िया (Nidhhi Tapadiaa) एक मॉडल और एक्टर हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं. निधि तपाड़िया के इंस्टाग्राम पर 108K फॉलोवर्स हैं. वो महाराष्ट्र के नासिक जिले की रहने वाली हैं.

Most Popular