होमझारखंडस्वरा भास्कर की शादी की तैयारियां हुई शुरू,हिंदू रीति रिवाज से होगी...

स्वरा भास्कर की शादी की तैयारियां हुई शुरू,हिंदू रीति रिवाज से होगी शादी,देखिए शादी की तैयारियां की फोटोज

मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की शादी की तैयारियां हो चुकी है और उनकी शादी जल्दी होने वाली है। आपको बता दें कि 16 फरवरी को स्वरा भास्कर ने अपने long-time बॉयफ्रेंड फहद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज किया था। लेकिन अब एक्ट्रेस पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी के बंधन में बंधने वाली है।

शादी के पहले स्वरा भास्कर का वेडिंग कार्ड भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वेडिंग कार्ड में शादी का डेट तो नहीं लिखा हुआ है लेकिन यह वेडिंग कार्ड काफी अच्छा है जो की सुर्खियों में बना हुआ है। आपको बता दें कि स्वरा भास्कर का वेडिंग कार्ड सबसे अलग था और इस कार्ड पर महात्मा गांधी का पोस्टर लगा हुआ था।

images 2023 03 12T145347.042

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वरा और फहाद के प्री-वेडिंग फंक्शन 12 मार्च से शुरू होंगे. 12 मार्च को हल्दी और मेहंदी, अगले दिन कर्नाटक में संगीत फंक्शन और इसी दिन फेरे होंगे. इसके बाद 15 मार्च को एक कव्वाली समारोह और 16 मार्च को दिल्ली में रिसेप्शन होगा.

IMG 20230312 152306

स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम पर संगीत की तैयारियों के कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वो खुद अपने संगीत का सेट तैयार करवाती नजर आ रही हैं.

IMG 20230312 152237

 

स्वरा और फहाद के शादी का ऑफिशियल हैशटैग स्वादअनुसार है, जो संगीत की तैयारियों के वीडियो में नजर आ रहा है.

The post स्वरा भास्कर की शादी की तैयारियां हुई शुरू,हिंदू रीति रिवाज से होगी शादी,देखिए शादी की तैयारियां की फोटोज first appeared on Bihar News Now.

Most Popular