होमझारखंडकेकेआर में शामिल हुवे बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास की पत्नी के साथ...

केकेआर में शामिल हुवे बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास की पत्नी के साथ तस्वीरें।

हाल ही में बांग्लादेश के हिन्दू क्रिकेटर लिटन दास कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हैं। हालांकि उन्हें ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले हैं। लेकिन हाल के कुछ महीनों में उन्होंने बांग्लादेश टीम के लिए टी-20 मैचों में ताबड़तोड़ रन बनाए हैं।

लिटन दास का जन्म 1994 में दिनाजपुर बांग्लादेश में हुआ था। उन्होंने 2015 में बांग्लादेश टीम के लिए डेब्यू किया। उनके नाम बांग्लादेश का एकदिवसीय में हाईएस्ट रन का रिकॉर्ड है। उन्होंने 176 रन बनाए जो किसी भी बांग्लादेशी क्रिकेटर द्वारा ओडीआई में सर्वाधिक स्कोर है।

लिटन दास ने 37 टेस्ट मैच में 2112 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और 14 अर्धशतक है। 66 ओडीआई में उनके 20 सौ 65 रन है। इसमें 5 शतक और 9 अर्धशतक है। इसके अलावा 68 T20 में 1482 रन बनाए हैं।

2019 के वर्ल्ड कप के एक मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया था। इस मैच के हीरो
लिटन दास थे जिन्होंने नाबाद 94 रन बनाए थे।

जुलाई 2019 में लिटन दास ने अपने लंबे समय की गर्लफ्रेंड देवाश्री विश्वास संचिता से शादी की थी।
वे मीरपुर में एक एग्रीकल्चरिस्ट हैं। लिटन अक्सर अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं।

Most Popular