होमझारखंडमहज 7 दिन के प्यार के लिए पायल मलिक ने छोड़ दिया...

महज 7 दिन के प्यार के लिए पायल मलिक ने छोड़ दिया था अपना घर, दो शादियां करना अरमान मलिक के लिए नहीं था आसान,सुसाइड की आ गई थी नौबत

यूट्यूबर अरमान मलिक ने कभी अपनी दो-दो शादियां तो कभी दोनों पत्नियों के साथ एक प्रेग्नेंट होने को लेकर लाइमलाइट में रहे हैं. अरमान मलिक सबसे मशहूर यूट्यूबर्स में से एक हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा विवादों में रही है.

images 23

अरमान मलिक और पायल मलिक ने साल 2011 में लव मैरिज की थी. एबीपी को दिए इंटरव्यू में पायल ने कहा था कि उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर अरमान से शादी की थी. अरमान से शादी के बाद पायल के परिवार ने उनसे रिश्ता तोड़ दिया था. उनका बेटा भी हुआ चिरायु. उनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक चल रही थी कि इतने में कृतिका की एंट्री हुई. कृतिका, पायल की बहुत अच्छी दोस्त थीं. पायल की दोस्ती की वजह से कृतिका की नजदीकियां अरमान के साथ बढ़ीं.

images 2023 02 08T150928.611

अरमान की दूसरी शादी से पायल को लगा था झटका

एक दिन अरमान मलिक ने बिना तलाक लिए कृतिका से शादी कर ली थी. इसकी वजह से पायल को गहरा सदमा लगा था. जब ये बात पायल के परिवार को लगी तो वो तुरंत पायल को अपने घर ले गए थे. वह एक साल तक अपने परिवार के साथ रही थीं. पायल ने कहा था, “हमने 8 साल साथ बिताया. तो जब मैं अरमान को छोड़कर गई तो एक-एक पल काटना मुश्किल हो गया था. अरमान-कृतिका रोते थे और मैं भी रोती थी. मेरी फैमिली ने मेरा फोन छीन लिया था.”

images 2023 02 08T150909.169

सुसाइड करने की आ गई थी नौबत

पायल ने ये भी बताया था कि वो आखिर कौन सा मोमेंट था, जब उन्होंने अरमान के पास वापस जाने का फैसला किया था. पायल ने कहा था कि, अरमान ने सुसाइड करने तक की कोशिश की थी, जिसकी वजह से उन्होंने पति के पास वापस आने का फैसला किया था. पायल ने ये भी कहा था कि अगर कोई उनसे प्रेरणा लेकर दूसरी शादी करना चाहता है तो मत करना, क्योंकि उन्हें इसको लेकर बहुत परेशानी हुई है.

images 2023 02 08T150851.457

Most Popular