होमझारखंडUnsuccessful रही है पवन सिंह की लव लाइफ,पहली पत्नी के सुसाइड के...

Unsuccessful रही है पवन सिंह की लव लाइफ,पहली पत्नी के सुसाइड के बाद जानिए क्यों दूसरी पत्नी से तलाक तक पहुंची पवन सिंह की बात

पवन सिंह फिल्मों की दुनिया में काफी हिट है लेकिन उनकी लव लाइफ हमेशा फ्लॉप रही है. इस समय भोजपुरी के दुनिया के जानेमन आना पवन चाहिए आपको बता दें कि पवन सिंह ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम दिया है लेकिन उनकी लव लाइफ हमेशा से ब्लॉक रही है.

images 2023 02 09T200901.105

पवन सिंह की पहली पत्नी ने सुसाइड कर लिया था उसके बाद उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से उनकी शादी हुई. आ जाता है कि पवन सिंह अक्षरा सिंह को डेट कर रहे थे लेकिन जब उनकी लाइफ में ज्योति सिंह आई तब दोनों का रिश्ता बहुत ही ज्यादा खराब हो गया और पवन सिंह ने अपनी प्रेमिका या नहीं अक्षरा सिंह को छोड़कर ज्योति सिंह के साथ शादी रचा ली.

images 2023 02 09T200828.575

वैसे दोनों के जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन एकाएक यह खबर मीडिया में फैलने लगी कि पवन सिंह एक बार फिर से अपनी दूसरी पत्नी यानी ज्योति सिंह से तलाक लेने वाले हैं और इस पर खबर को मीडिया में आने के बाद फैंस के दिमाग में एक बात आई आखिर क्यों पवन सिंह का तलाक होने वाला है.

images 2023 02 09T200701.325

आपको बता दें कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने उन पर काफी गंभीर आरोप लगाए इसके बाद से पवन सिंह ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी लेकिन ज्योति सिंह का कहना था कि वह तलाक नहीं लेना चाहती हैं. आपको बता दें कि ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर मारपीट सहित कई गंभीर आरोप लगाए और अब दोनों का केस फाइल हो चुका है साथ ही साथिया केस चल रहा है.

images 2023 02 09T200711.406

Most Popular