होमझारखंडबेहद सादगी से जिंदगी जीती है पंकज त्रिपाठी की बिटिया रानी,लाईमलाईट से...

बेहद सादगी से जिंदगी जीती है पंकज त्रिपाठी की बिटिया रानी,लाईमलाईट से रहती है दूर,देखिए खूबसूरत फोटोज

पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के बहुत बड़े एक्टर है और वह अपने खास अंदाज के कारण पसंद किए जाते हैं. मिर्जापुर में कालीन भैया का किरदार निभा कर पंकज त्रिपाठी ने बहुत बड़ा नाम कमाया. पंकज त्रिपाठी के शानदार गुनिया है कि वह छोटे से किरदार से भी किसी भी फिल्में जानवर देते हैं.

बेहद मुश्किल से अपनी मंजिल पर पाने वाले पंकज त्रिपाठी एकदम जमीनी है और उनकी बेटी ऐसी भी अपने जमीन से जुड़ी हुई है. पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है उसके बाद भी उनकी बेटी लाइमलाइट से दूर रहती है.

images 2023 03 10T140747.065

पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी सिंपल लाइफ जीना पसंद करती है और वह लाइमलाइट से दूर रहकर बेहद सादगी भरी जिंदगी जीती है. पंकज त्रिपाठी की बेटी आशिकी फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है और अक्सर ऐसी इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ फोटो शेयर करती है जिसको फैंस बेहद पसंद करते हैं.

images 2023 03 10T140717.376

पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी अपनी सादगी भरी लुक में काफी प्यारी लगती है और आईएस ए अवार्ड 2022 के फंक्शन में आती त्रिपाठी लाइमलाइट में आई थी जिसमें उन्हें बेहद पसंद किया गया था .

images 2023 03 10T140705.250

आशी जितनी खूबसूरत है उतनी ही सादगी भरी जिंदगी जीती है और उनकी सादगी भरी जिंदगी जीने का स्टाइल सेंस को बेहद प्रभावित करता है.

The post बेहद सादगी से जिंदगी जीती है पंकज त्रिपाठी की बिटिया रानी,लाईमलाईट से रहती है दूर,देखिए खूबसूरत फोटोज first appeared on Bihar News Now.

Most Popular