होमझारखंडअपनी मां से भी ज्यादा ब्यूटीफुल और बोल्ड हो गई है पलक...

अपनी मां से भी ज्यादा ब्यूटीफुल और बोल्ड हो गई है पलक तिवारी,श्वेता की लाडली ने डीप नेक ड्रेस पहनकर खींचा सबका ध्यान

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बोल्डनेस में अपनी मां को पीछे छोड़ रही है और वह दिन पर दिन और भी ज्यादा खूबसूरत होती जा रही है. आपको बता दें कि हर वक्त पलक तिवारी ऐसे कपड़े पहनती है जो उनकी ग्लैमर को बढ़ा देता है.

एक बार फिर से उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी है जो हर किसी का ध्यान उनकी तरफ खींच रहा है. लेटेस्ट फोटोस में पलक तिवारी बेहद खूबसूरत दिख रही है. आपको बता दें कि उनकी फोटोस को देखकर हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है.

images 2023 03 11T154705.475

पलक ने इस फोटोशूट के लिए लैदर वाली ब्लैक ट्यूब शिमरी ड्रेस कैरी की है. इसके साथ उन्होंने हाथों में रफ्फल ग्लव्स पहने हैं. एक्ट्रेस ने ड्रेस को बहुत खूबसूरती के साथ कैरी किया है.

images 2023 03 11T154723.851

उन्होंने इस लुक को सटल बेस, न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक और स्मोकी आईज से कंप्लीट किया है. इसके साथ उन्होंने बालों का मैसी बन बनाकर बांधा हुआ है और कानों में गोल्ड के हूप ईयररिंग्स पहने हैं.

कहर ढा रही हैं पलक तिवारी

पलक इस लुक में वाकई कहर ढा रही हैं. उन्होंने कैमरे के सामने एक से एक किलर पोज देते हुए इस अवतार को फ्लॉन्ट किया है. अब एक्ट्रेस की ये फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए खूब कमेंट्स कर रहे हैं.

images 2023 03 11T154751.718

पलक के पास हैं कई फिल्में

पलक के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय वह सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ‘रोज: द सैफ्रोन चैप्टर’ और ‘द वर्जिन ट्री’ जैसी फिल्मों को लेकर भी काफी चर्चा में हैं.

The post अपनी मां से भी ज्यादा ब्यूटीफुल और बोल्ड हो गई है पलक तिवारी,श्वेता की लाडली ने डीप नेक ड्रेस पहनकर खींचा सबका ध्यान first appeared on Bihar News Now.

Most Popular