

नोरा फतेही आज एक बहुत बड़ा नाम है और उन्होंने अपने डांस के बदौलत फिल्मों में और कई गानों में बेहद अच्छा परफॉर्मेंस दिया है और उनके परफॉर्मेंस के बदौलत वाह भारत के कई लोगों के दिलों में आज अपने लिए खास जगह बना चुकी है।
नोरा फतेही हमेशा से इतनी अमीर नहीं थी आपको बता दें कि एक समय था जब नोरा फतेही के वेटर का काम करना पड़ा था और नूरा कहती हैं कि जब मैंने वेटर का काम किया तब मुझे पैसे की वैल्यू समझ में आई और मैंने ठान लिया कि मैं मेहनत के बदौलत बहुत बड़ा आदमी बनूंगी।
आपको बता दें कि नोरा फतेही 16 साल की उम्र में ही वेटर का काम करना शुरू कर दी थी। नूरा ने कहा कि मुझे 2 साल तक वेटर का काम करना पड़ा उस समय मुझे समझ आया कि मुझे क्या फाइनेंसियल स्ट्रांग बनना चाहिए।
नवरा ने बताया कि वह कनाडा में 2 साल तक वेट्रेस का काम किया और अपने स्ट्रमिंग डे में वह पीजी में 8 लड़कियों के साथ एक ही कमरे में रहती थी। उन्हें हिंदी समझ में नहीं आता था इस कारण से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा कई बार लोग उन पर भद्दे कमेंट करते थे।
आपको बता दें कि नोरा फतेही का कहना है कि कनाडा में अगर आपको रहना है तो नौकरी नौकरी की बहुत जरूरत पड़ती है। उनका कहना है कि कनाडा में बच्चे स्कूल जाने के साथ भी नौकरी करते हैं। बता दे कि नोरा फतेही भारत की नहीं है बल्कि वह कनाडा की रहने वाली है और उनके देश में दुबली पतली लड़कियों को पसंद नहीं किया जाता।