होमझारखंडनेपाल की राजकुमारी मनीषा कोइराला को दिल दे बैठे थे नाना पाटेकर,होने...

नेपाल की राजकुमारी मनीषा कोइराला को दिल दे बैठे थे नाना पाटेकर,होने वाली थी शादी,लेकिन इस वजह से टूट गया रिश्ता

नाना पाटेकर नेपाल की राजकुमारी मनीषा कोइराला से बेइंतहा मोहब्बत करते थे और उनसे शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों का एक का एक रिश्ता टूट गया. आपको बता दें कि मनीषा कोइराला एक समय में बहुत ही हिट हीरोइन थी और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म की है.

नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला एक दूसरों के साथ काफी सारी फिल्में किए हैं और दोनों के फिल्मों को फैंस को पसंद भी करते थे. नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला की लव स्टोरी बहुत ही चर्चित लव स्टोरी है.

images 2023 02 22T164516.924

साल 1995 में मनीषा कोइराला के प्यार में नाना पाटेकर पागल हो गए थे उस समय दोनों की फिल्म अग्निसाक्षी रिलीज हुई थी और शूटिंग के दौरान मनीषा कोइराला के खूबसूरती पर नाना पाटेकर फिदा हो गए थे.

images 2023 02 22T164418.386

अग्नि साक्षी के बाद दोनों ने संजय लीला भंसाली की फिल्म अग्निसाक्षी में काम किया यहां नाना ने मनीषा के पिता का किरदार निभाया था. धीरे-धीरे दोनों की लव स्टोरी की खबरें बॉलीवुड के गलियारों में आग की तरह फैल गई. कई बार मनीषा कोइराला के घर से नाना पाटेकर को निकलते हुए देखा गया था.

images 2023 02 22T164357.138

पूरा इंडस्ट्री एक बात और जानता था कि मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर बहुत ज्यादा गुस्सा करते थे और कई बार दोनों को लड़ते हुए भी देखा गया. मनीषा कोइराला को लेकर नाना पाटेकर बहुत ज्यादा पजेसिव थे और वह कई चीजों पर मनीषा को रोक तो करते थे. वह अपने को-स्टार के साथ मनीषा को इंटिमेट सीन नहीं करने देते थे साथ ही साथ रिमूविंग ड्रेस नहीं पहने रहते थे इससे मनीषा कोइराला परेशान हो गई और अंत में दोनों का रिश्ता टूट गया.

वहीं दूसरी तरफ नाना पाटेकर शादीशुदा थे और अक्सर जब मनीषा कोइराला पूछती थी कि वह अपनी पत्नी को कब तलक देंगे तो वह इन बातों को टालमटोल करते थे और एक बार तो उन्होंने साफ कर दिया कि वह अपनी पत्नी को तलाक कभी नहीं देंगे.उसके बाद से मनीषा कोइराला का दिल टूट गया और दोनों अलग हो गए.

The post नेपाल की राजकुमारी मनीषा कोइराला को दिल दे बैठे थे नाना पाटेकर,होने वाली थी शादी,लेकिन इस वजह से टूट गया रिश्ता first appeared on Bihar News Now.

Most Popular