होमझारखंडकिसी शहंशाह के राजमहल से कम नहीं है मुकेश अंबानी का घर,देखिए...

किसी शहंशाह के राजमहल से कम नहीं है मुकेश अंबानी का घर,देखिए मुकेश अंबानी के घर की खूबसूरत फोटोज

काफी मेहनत के बाद मुकेश अंबानी ने अपने जिंदगी में काफी सारी काबिलियत हासिल की है और वह देश ही नहीं बल्कि विश्व के 1 बड़े बिजनेस टाइकून हैं. मुकेश अंबानी ने अपने मेहनत के बदौलत बहुत बड़े मुकाम को हासिल कर लिया है और उनका घर किसी राज महल से कम नहीं है.

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया देखने में बेहद खूबसूरत है साथ ही साथ उसकी तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है मानो वह किसी राज महल की तस्वीर हो. आज हम आपको मुकेश अंबानी के घर की कुछ खूबसूरत फोटो को दिखाने वाले हैं.

962474b2d345ab16fe812a177d52b7f4021d5

जाहिर तौर पर मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया किसी राजा-महाराजा के महल से कम नहीं है. हो भी क्यों ना? रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी भारत के पहले नंबर के रईस हैं और उनकी दौलत किसी शहंशाह की रियासत से कम नहीं है.

422e8461fa25393752144201ff6766a68133c

इस शानदार घर में रहने से पहले मुकेश अंबानी अपने परिवार और छोटे भाई अनिल अंबानी के साथ रहते थे. दोनों भाईयों ने मुंबई की सबसे मंहगा संपत्तियों में से एक इस 17 मंजिला इमारत को खरीदा था जिसमें समुद्र से उठने वाली हवाओं का लुत्फ लिया जा सकता था.

594f528ae31f3448e5e0b27324a0e7ebe1201

श्लोका अंबानी की एक तस्वीर, निवास के एक और तस्वीर घर के अंदर की खूबसूरती के बार में खुलासा करती है, जो शाही कालीनों, बहुत खूबसूरत नक्काशीदार चांदी के बर्तन और ताजा गुलाब के साथ किया गया है.

f1bb0ee5f1b9f77c0866957b0edc7818499d2

ये घर मुंबई के कफ परेड इलाके में हैं. ये वहीं घर है जिसे स्वर्गीय धीरू भाई अंबानी अपने इंटरव्यू में अक्सर ‘घर’ कहा करते थे.

The post किसी शहंशाह के राजमहल से कम नहीं है मुकेश अंबानी का घर,देखिए मुकेश अंबानी के घर की खूबसूरत फोटोज first appeared on Bihar News Now.

Most Popular