होमझारखंडशादी के बंधन में बंधी मशहूर एक्ट्रेस रूबीना दिलैक की बहन,लाल जोड़े...

शादी के बंधन में बंधी मशहूर एक्ट्रेस रूबीना दिलैक की बहन,लाल जोड़े में परियों की तरह लगी खूबसूरत

टीवी जगत की छोटी बहू रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलाइट शादी के बंधन में बंध गई है. आपको बता दें कि उन्होंने अपने long-time बॉयफ्रेंड रजत शर्मा से शिमला के एक होटल में शादी किया.

इनकी शादी में परिवार के कुछ करीबी लोग और रिश्तेदार ही शामिल हुए बाकी सा ज्यादा लोग शादी में शामिल नहीं हुए. ज्योतिका दिलैक के साथ-साथ रुबीना दिलैक ने भी सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

images 2023 03 10T165138.960

ज्योतिका दिलैक वीडियो क्रिएटर हैं और रजत शर्मा भी वीडियो क्रिएटर हैं। दोनों को ट्रैवलिंग का शौक रखते हैं, जिसकी चलते दोनों में दोस्ती हुई और शादी के मुकाम तक पहुंची।

images 2023 03 10T165150.269

ज्योतिका दिलैक लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने शादी के लुक को ट्रेडिशनल ज्वैलरी से कंप्लीट किया।

रजत शर्मा ने स्पेशल डे के लिए ब्लू कलर की शेरवानी पहनी। दुल्हा बन घोड़े पर सवार होकर ज्योतिका को लेने पहुंचे रजन।

images 2023 03 10T165110.472

रुबीना दिलैक ने अपनी बहन की शादी की फोटोज इंस्टाग्राम शेयर की हैं।

इन फोटोज में रजत शर्मा और ज्योतिका दिलैक की क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिली। हिमाचल के ट्रेडिशनल आउटफिट में ज्योतिका को देख लोगों ने खूब प्यार लुटाया।

The post शादी के बंधन में बंधी मशहूर एक्ट्रेस रूबीना दिलैक की बहन,लाल जोड़े में परियों की तरह लगी खूबसूरत first appeared on Bihar News Now.

Most Popular