होमझारखंडइस मशहूर एक्ट्रेस के कारण टूट गई थी मनोज तिवारी की पहली...

इस मशहूर एक्ट्रेस के कारण टूट गई थी मनोज तिवारी की पहली शादी,पहली पत्नी रानी को नहीं थी एक्ट्रेस के साथ मनोज तिवारी की नज़दीकियां बर्दाश्त

मनोज तिवारी भोजपुरी जगत का बहुत बड़ा नाम है। आज मनोज तिवारी मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति में भी काफी बड़ा नाम बन चुके हैं। भोजपुरी की दुनिया में उन्होंने बहुत बड़ा योगदान दिया है और उनका योगदान भोजपुरी के दुनिया में भुलाया नहीं जा सकता है।

आपको बता दें कि मनोज तिवारी की दूसरी शादी के बाद उन्हें एक बेटी हुई है लेकिन की पहली शादी रानी से हुई थी जो कि लव मैरिज हुई थी। लेकिन उनकी पहली शादी एक एक्ट्रेस के कारण टूट गई। जी हां हम बात कर रहे हैं श्वेता तिवारी की।

182e7c7e27489e4a1416944bde18c021f271e 1

लेकिन क्या आप जानते हैं रानी तिवारी और मनोज तिवारी के रिश्ते में आई दरार की एक वजह श्वेता तिवारी को भी बताया जाता है.

8ca074768ecd395ac9e606653e7167fbb010c 1

मनोज तिवारी की पत्नी रानी तिवारी को श्वेता तिवारी से उनकी नज़दीकियां बिल्कुल भी रास नहीं आती थी. बिग बॉस में दोनों की केमिस्ट्री को देख मनोज तिवारी की शादीशुदा जिंदगी में खूब बवंडर मच गया था.

मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी के साथ कई सुपरहिट फिल्मों और गानों में एक साथ काम किया है, दोनों की बॉन्डिंग फैंस को खूब पसंद आती है.

बिग बॉस के घर में श्वेता तिवारी जब भी इमोशनल हुआ करती थीं तब मनोज तिवारी हमेशा उनका सपोर्ट सिस्टम बने खड़े रहते थे.

श्वेता तिवारी और मनोज तिवारी सालों से एक-दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त बने हुए हैं, और हर मुश्किल वक्त में एक दूसरे के साथ खड़े नजर आते हैं.

 

The post इस मशहूर एक्ट्रेस के कारण टूट गई थी मनोज तिवारी की पहली शादी,पहली पत्नी रानी को नहीं थी एक्ट्रेस के साथ मनोज तिवारी की नज़दीकियां बर्दाश्त first appeared on Bihar News Now.

Most Popular