होमझारखंडबेहद खूबसूरत है मनोज तिवारी की बेटी रीती तिवारी,लाइमलाइट से रहती है...

बेहद खूबसूरत है मनोज तिवारी की बेटी रीती तिवारी,लाइमलाइट से रहती है दूर

मनोज तिवारी भोजपुरी के बहुत बड़े सिंगर और एक्टर है. भोजपुरी के दुनिया में उन्होंने एक अमिट छाप छोड़ी है जिसे कभी भी मिटाना मुमकिन नहीं है. अभी कुछ समय पहले मनोज तिवारी अपनी बेटी के बाप बने जिसके बाद और कुछ लोगों ने उन्हें रोल किया वहीं कुछ लोगों ने उन्हें बधाइयां दिया.

आपको बता दें कि मनोज तिवारी की पत्नी की एक बेटी है जिसका नाम रितेश तिवारी है वह देखने बेहद खूबसूरत है. मनोज तिवारी की बेटी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर आजकल तेजी से वायरल हो रहा है. इतने बड़े एक्टर की बेटी होते हुए भी रहती तिवारी अक्सर लाइमलाइट की दुनिया से दूर रहती हैं और वह अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देती हैं.

images 2023 03 05T115408.787

मनोज तिवारी की बेटी रीति को भी उनके पिता की तरह गाने का बहुत शौक है। वहीं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके गाने की कई वीडियोज देखने को मिलती है। हालांकि रीति लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। वहीं रीति तिवारी देखने में किसी भी एक्ट्रेसेस से कम खूबसूरत नहीं दिखती हैं।

images 2023 03 05T115614.225

बता दें कि रीति तिवारी जूनी कंपनी की को फाउंडर हैं, साथ ही वो और रीति स्पोर्ट्स की डायरेक्टर भी हैं। वहीं उन्होंने कम उम्र में काफी बड़ा नाम बना लिया है। रीति तिवारी भले ही फिल्मी दुनिया से दूर रहना पसंद करती हैं, लेकिन वह देखने में किसी भी एक्ट्रेस से कम खूबसूरत नहीं हैं। खूबसूरती में रीति तिवारी बड़ी से बड़ी अभिनेत्रियों को मात देती हैं।

images 2023 03 05T115530.681

The post बेहद खूबसूरत है मनोज तिवारी की बेटी रीती तिवारी,लाइमलाइट से रहती है दूर first appeared on Bihar News Now.

Most Popular