होमझारखंडपुलिस के गिरफ्त में आते ही रोने लगे मनीष कश्यप,सामने आयी बिहार...

पुलिस के गिरफ्त में आते ही रोने लगे मनीष कश्यप,सामने आयी बिहार के मशहूर यूट्यूबर की लेटेस्ट तस्वीरें

बिहार के विवादित यूट्यूब और मनीष कश्यप का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें सरेंडर करने के बाद वह पुलिस के गिरफ्त में सिसकते हुए दिखाई दिए हैं। आपको बता दें कि पुलिस के गाड़ी में मनीष कश्यप रोने लगे थे।

इस दौरान उनके साथ ही कह रहे थे कि तुम हिम्मत मत हारना हम सब मिलकर यह केस लड़ेंगे। सोशल मीडिया पर तेजी से यह वीडियो वायरल हो रहा है।

images 2023 03 19T180807.046

आपको बता दें कि मनीष कश्यप को पश्चिमी चंपारण से गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को आर्थिक अपराध इकाई पटना लेकर आया गया। इस दौरान उनसे गहन पूछताछ की गई आपको बता दें कि कोर्ट में पेश किए जाने के बाद पुलिस उसकी रिमांड मांगेगी ताकि आगे की पूछताछ किया जा सके।

सूत्रों की मानें तो जल्द ही तमिलनाडु पुलिस भी उनको ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ करने वाली है। तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई के फर्जी वीडियो यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी तिवारी के खिलाफ केस दर्ज है।

images 2023 03 19T180713.232

आपको बता दें कि बिहार में यूट्यूब पर 14 और तमिलनाडु में 13 मामले दर्ज है। कई बार पुलिस के बुलाने के बाद भी मनीष कश्यप पेश नहीं हो रहे थे इसके बाद आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया और कई जगहों पर छापेमारी हुई उसके बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया।

The post पुलिस के गिरफ्त में आते ही रोने लगे मनीष कश्यप,सामने आयी बिहार के मशहूर यूट्यूबर की लेटेस्ट तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.

Most Popular