मालिनी अवस्थी एक लोक गायिका हैं और उन्होंने अपने काबिलियत के बदौलत बहुत बड़ा नाम हासिल किया है. आपको बता दें कि माननीय अवस्थी आज लाखों-करोड़ों की मालकिन है फिर भी वह आज अपने सभ्यता में ज्यादा भरोसा रखती हैं.
मालिनी अवस्थी लोक गायिका हैं और उन्होंने कई सारे मशहूर गानों में काम किया है. आज भी मालिनी अवस्थी अगर कोई गाना गा देते हैं तो लोग उन्हें बहुत ही प्यार से सुनते हैं और उनका बहुत ही आदर और सम्मान.
मालिनी अवस्थी छठ से लेकर होली तक के कई लोकप्रिय गाने गा चुकी है और उनको सभी गानों में काफी प्यार मिलता है और लोग उनके सभी गानों को बेहद पसंद करते हैं.
मालिनी अवस्थी का जन्म उत्तरप्रदेश के कन्नौज में 11 फरवरी 1967 में हुआ था. वह भटकखंड विश्वविद्यालय, लखनऊ से हिंदुस्तान शास्त्रीय संगीत में स्नातकोत्तर हैं. वह बनारस घराना के पद्म विभूषण विदुशी गिरिजा देवी, पौराणिक हिंदुस्तान शास्त्रीय गायक की शिष्या है. उनकी शादी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी से हुई है, जो वर्तमान में उत्तरप्रदेश सरकार, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत है. और वे योगी आदित्यनाथ के प्रशंनीय अफसरों में से एक हैं.
मालिनी अवस्थी लोकप्रिय शास्त्रीय संगीत समारोह, जहां-ए-खुसरो में एक नियमित कलाकार है. वे ठुमरी, थारे रहो बाँके श्याम के प्रस्तुति के लिए लोकप्रिय है. वह अखिल भारतीय रेडियो की एक लोकप्रिय ए ग्रेड कलाकार है. इन्होने अमेरिका, इंग्लैंड, फिजी, मॉरीशस और हॉलैंड देश की यात्रा की है.
The post करोड़ों की मालकिन होने के बाद भी सादगी भरी जिंदगी जीती है मालिनी अवस्थी,अपने सभ्यता में रखती है विश्वास,देखिए तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.