होमझारखंडअपनी मां से भी ज्यादा खूबसूरत है महिमा चौधरी की बेटी आर्यना,क्यूटनेस...

अपनी मां से भी ज्यादा खूबसूरत है महिमा चौधरी की बेटी आर्यना,क्यूटनेस देख कर फिदा हो जाते हैं फैंस,देखें तस्वीरें

आजकल स्टार किड्स काफी चर्चा में बने रहते हैं चाहे वह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान या फिर काजोल की बेटी न्यासा देवगन। इन्हीं सबके बीच में एक और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस की बेटी की तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

जी हां हम बात कर रहे हैं महिमा चौधरी की बेटी आर्यना की जो कि देखने में बेहद खूबसूरत है और अपनी मां की जैसी ही क्यूट दिखती है। महिमा चौधरी की बेटी की खूबसूरती देखकर और क्यूटनेस देखकर लोग उस पर फिदा हो जाते हैं।

images 2023 03 08T103554.677

महिमा चौधरी ने कहा- बेटी अभी छोटी है

मासूम सी दिखने वाली अर्याना के फिल्मों में आने की चर्चा भी शुरू हो गई. हालांकि उनकी मां महिमा चौधरी चाहती हैं कि वह अभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें. महिमा का कहना है अर्याना अभी काफी छोटी हैं, ऐसे में उन्हें अभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है.

images 2023 03 08T103543.011

फिल्मों में काम करने को लेकर अर्याना का जवाब

एक इंटरव्यू के दौरान अर्याना चौधरी ने कहा कि वह जरूर फिल्मों में काम करना चाहेंगी. ये पूछे जाने पर कि क्या आप आगे जाकर फिल्मों में काम करना चाहेंगी, अर्याना ने कहा- हां, जरूर.

images 2023 03 08T103520.617

अर्याना चौधरी ने कहा कि अपनी मां के साथ रहते हुए उन्हें ऐसा लगता है कि वह किसी सेलिब्रिटी के साथ रह रही हैं और ये उन्हें काफी अच्छा लगता है. बता दें कि हाल ही में महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ कर वापस लौटी हैं और अब फिर से फिल्मों में वापसी भी कर रही हैं।

images 2023 03 08T103524.901

The post अपनी मां से भी ज्यादा खूबसूरत है महिमा चौधरी की बेटी आर्यना,क्यूटनेस देख कर फिदा हो जाते हैं फैंस,देखें तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.

Most Popular