होमझारखंडबेहद हैंडसम और कूल हो गए हैं माधुरी दीक्षित के बेटे, लाइमलाइट...

बेहद हैंडसम और कूल हो गए हैं माधुरी दीक्षित के बेटे, लाइमलाइट से दूर रहकर करते हैं यह काम

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. माधुरी दीक्षित आज भी अगर पर्दे पर काम करती है तो लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं.

 

इसी बीच माधुरी दीक्षित के बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और इन तस्वीरों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और तस्वीरों पर खूब प्यार भी रूठा रहे हैं.

आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित के बच्चे अमेरिका में रहते हैं और वहीं रह कर अपनी पढ़ाई करते हैं. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी करा था और उसके बाद वह विदेश में ही शिफ्ट हो गई.

images 2023 03 14T233941.198

माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने ने हाल ही में अपने एक यूट्यूब वीडियो में अपनी सेलेब्रिटी पत्नी और बेटे अरिन के साथ अमेरिका में अकेले रहने के अपने अनुभव के बारे में बात की. अरिन फिलहाल अमेरिका में दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं. यह वीडियो तो चर्चा में रहा ही, लेकिन इस दौरान अरिन के लुक ने सभी का ध्यान उनकी ओर खींच लिया.

 

images 2023 03 14T234042.571

इस वीडियो में अरिन को देखकर लग रहा था कि उन्होंने अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. वीडियो में उनके लुक को देखकर सभी हैरान रह गए थे. अरिन के नए कूल लुक और उनके मेकओवर को देखकर फैन्स खुश भी थे.

images 2023 03 14T234035.214

जहां कुछ लोगों का कहना था कि अरिन हीरो मटेरियल लग रहे हैं. तो वहीं कुछ ने कहा कि अरिन बिलकुल यंग संजय दत्त की तरह दिख रहे हैं.

The post बेहद हैंडसम और कूल हो गए हैं माधुरी दीक्षित के बेटे, लाइमलाइट से दूर रहकर करते हैं यह काम first appeared on Bihar News Now.

Most Popular