होमझारखंडबेहद खूबसूरत दिखती है अब बजरंगी भाईजान की मुन्नी, बड़ी होकर बेहद...

बेहद खूबसूरत दिखती है अब बजरंगी भाईजान की मुन्नी, बड़ी होकर बेहद ग्लैमरस दिखती है हर्षाली,देखिये लेटेस्ट फोटोज

सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ साल 2015 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म हिट हुई थी. फिल्म में छोटी सी बच्ची मुन्नी के रोल में दिखी थी हर्षाली मलहोत्रा. इस फिल्म से हर्षाली सुर्खियों में आ गई थीं. बेहद खूबसूरत और प्यारी हर्षाली और सलमान खान की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था.

कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सलमान खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल है तो वहीं मुन्नी के रोल से हर्षाली मल्होत्रा भी मशहूर हो गईं. हालांकि उसके बाद वह फिल्मों में नहीं दिखीं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं और आए दिन वह अपनी फोटो और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

images 2023 02 23T111502.241

हर्षाली मल्होत्रा अब बड़ी हो गई हैं. वह अब 15-16 साल की हो चुकी है. हर्षाली मल्होत्रा ने लेटेस्ट फोटो शेयर की की है, जिसमें वह पूल में फोटो के लिए पोज दे रही हैं.

images 2023 02 23T111456.502

फोटोज शेयर करने के साथ हर्षाली ने लिखा है, कैप्शन. इस फोटो पर फैंस ने काफी सारे कमेंट्स किए हैं. एक फैन ने लिखा है, ‘आपकी ये फोटोज बेहद प्यारी हैं तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुन्नी बहुत खूब’. अन्य यूजर ने लिखा, ‘हर्षाली आप हमेशा की तरह प्यारी लग रही हैं.

बता दें कि हर्षाली मल्होत्रा ने फिल्म के बाद टीवी का रूख किया था और सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर के शो ‘कुबूल है’ में यंग जोया के रोल में वह नजर आई थीं. इसके बाद हर्षाली लौट आओ तृषा और सावधान इंडिया जैसे शोज में दिखीं.

The post बेहद खूबसूरत दिखती है अब बजरंगी भाईजान की मुन्नी, बड़ी होकर बेहद ग्लैमरस दिखती है हर्षाली,देखिये लेटेस्ट फोटोज first appeared on Bihar News Now.

Most Popular