वायरल वीडियो में फिएट कार को बिना ड्राइवर के दौड़ते हुए देखा जा सकता है. वहीं ड्राइविंग सीट के पास एक शख्स मास्क लगाकर बैठा हुआ नजर आ रहा है. नोटिस करने वाली बात तो ये है कि ड्राइविंग सीट पर कोई नहीं है और कार दौड़े ही जा रही है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि इसे गाड़ी के पीछे चल रहे एक व्यक्ति द्वारा शूट गया था, जिसने बाद में इसे एक हैरान कैप्शन के साथ फेसबुक पर शेयर किया. आप भी देखिए ये VIRAL VIDEO…
इस वीडियो को यूजर ने मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो पर 10 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, सैंकड़ों लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. जो भी इस वीडियो को देख रहा है एक ही सवाल पूछ रहा है कि आखिरकार ऐसा हो ही कैसे सकता है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि बगल वाली सीट पर बैठा आदमी दो-तरफा पैडल प्रणाली के साथ कार चला रहा होगा.