सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU- सामाजिक, सामान्य एवं आर्थिक क्षेत्र) पर (31 मार्च 2018 की तारीख तक) कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि जेकेएमएससी (JKMCC) द्वारा दवाइयों और उपकरणों की खरीद की ऑडिट में यह खुलासा हुआ है कि कीमत के अनुबंध (Contract) को अंतिम रूप देने में देर हुई और इस कारण दवाइयों, उपकरणों की खरीद में भी देर हुई. इस तरह, कंपनी (Company) के गठन के उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हुई. संसद (Parliament) के पटल पर पिछले सप्ताह रखी गई रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 3.18 करोड़ रुपये का कोष प्राप्त होने के बावजूद तीन साल से अधिक समय तक 102 एंबुलेंस सेवा (102 Ambulance Services) का संचालन शुरू नहीं हुआ.
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 1,218 नए मामले सामने आए, 21 और मौतें हुईं
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,218 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या 69,832 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण 21 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,105 हो गईं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. केंद्र शासित प्रदेश में लगातार 23 दिनों से 1,000 से अधिक नये मामले सामने आए हैं.यह भी पढ़ें: देश के लगभग 50 लाख लोगों ने दी कोरोना को मात, 1 दिन में ठीक हुए 92 हजार मरीज
अधिकारियों ने कहा, ‘‘केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,218 नए मामले सामने आए, जिनमें जम्मू में 642 और कश्मीर घाटी में 576 मामले सामने आए हैं.’’ जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 69,832 हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले में 240 सबसे ज्यादा नये मामले सामने आए हैं, जबकि श्रीनगर जिले में 224 मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के लिए अब 19,170 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 49,557 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.