खबरों के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोपहर बाद कभी भी हाथरस के लिए निकल सकते हैं. राहुल गांधी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलेंगे और उन्हें न्याय दिलाने की मांग करेंगे. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि योगी सरकार ने पीड़ित परिवार को न्याय से वंचित रखा है और इस पूरे मामले को छिपाने की कोशिश की है. कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि राज्य की बीजेपी सरकार ने पीड़ित परिवार के साथ अन्याय किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कांग्रेस ये लड़ाई तब तक लड़ेगी जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता है.
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी के साथ हाथरस जाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें यूपी पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया था. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच झड़प हुई. पुलिस के साथ धक्का मुक्की में राहुल गांधी गिर पड़े. इसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका ने राज्य में ‘जंगलराज’ होने एवं पुलिस द्वारा लाठियां चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें ‘अहंकारी सरकार’ की लाठियां रोक नहीं सकतीं.
इसे भी पढ़ें :- हाथरस जा रहे राहुल-प्रियंका को पुलिस ने हिरासत में लिया, दोनों ने ‘जंगलराज’ का आरोप लगाया
14 सितंबर को दलित लड़की के साथ हुआ था बलात्कार
गत 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया था. लड़की को रीढ़ की हड्डी में चोट और जीभ कटने की वजह से पहले उसे अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. उसके बाद उसे दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल लाया गया था, जहां मंगलवार तड़के उसकी मौत हो गई थी.