नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ने से घरेलू बाजार में सोने के दाम बढ़ गए हैं. गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 82 रुपये और एक किलोग्राम चांदी के दाम 1,074 रुपये तक बढ़ गए हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की ओर से राहत पैकेज को लेकर किए ट्वीट के बात सोने की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर से गिरकर 50,000 रुपये के स्तर पर आ गई हैं. आने वाले दिनों में ये एक दायरे में रह सकती हैं. दिवाली तक सोने की कीमतों में कोई बड़ी तेजी या बड़ी गिरावट के आसार नहीं हैं. दिवाली पर भी सोना 50000-52000 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में रह सकता है.
सोने की नई कीमतें (Gold Price, 8th October 2020) – एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने के दाम 82 रुपये बढ़कर 51,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं. इसके पिछले सत्र यानी बुधवार को कारोबार के अंत में सोना 51,071 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के रुख के साथ 1891 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ.
अब आगे क्या होगा- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राहत पैकेज को लेकर एक ट्वीट कर राहत पैकेज पर हस्ताक्षर करने की बात कहीं. इसके बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी लौटी है. क्योंकि, अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. अगर वहां चीजें बेहतर होती हैं तो इसका फायदा दुनिया को मिलेगा. इसीलिए निवेशकों का सोने की ओर रुझान कम हुआ है. अर्थव्यवस्था जब कमजोर होती है तो गोल्ड के भाव बढ़ते हैं. जब अर्थव्यवस्था के सपोर्ट के लिए सरकार कोई कदम उठाती है तो गोल्ड की कीमतों में नरमी आती है.
चांदी की नई कीमतें (Silver Price, 8th October 2020)- गोल्ड की तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है. गुरुवार को एक किलोग्राम चांदी के दाम 1,074 रुपये बढ़कर 62,159 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं. वहीं, इससे ठीक एक दिन पहले बुधवार को चांदी 61,085 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.