368 घरों में पहुंची मुफ्त बिजली
उपसचिव ऊर्जा सुधीर शर्मा ने विधानसभा को भेजे एक पत्र में जानकारी देते हुए बताया है कि 19 जनवरी 2017 के अनुसार दिल्ली में 2274 सिक्ख दंगा पीड़ितों को सरकारी मकान आवंटित किए गए हैं. अब उन्हीं परिवारों को मुफ्त 400 यूनिट तक बिजली देने का काम चल रहा है. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक 368 परिवार के घरों में 400 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना के तहत बिजली जा रही है.
यह भी पढ़ें- सूदखोर से परेशान कारीगर ने पत्नी और बच्चों के साथ की खुदकुशी की कोशिश, वायरल हुआ वीडियोबाकी बचे परिवारों में भी बिजली देने का काम चल रहा है. जैसे-जैसे राजस्व विभाग से सिक्ख दंगा पीड़ित परिवारों की सूची सत्यापित होकर आ रही है वहां बिजली देने का काम चल रहा है.
न्यूज़18 ग्राफिक्स
यह भी पढ़ें- अब इसलिए नहीं दिखाई दे रही हैं JNU छात्र नजीब को शहर-शहर सड़कों पर तलाशने वालीं उनकी मां फातिमा
दिल्ली की 11 कॉलोनियों में रह रहे हैं दंगा पीड़ित
दिल्ली सरकार के अनुसार 1984 के सिक्ख दंगा पीड़ित 2274 परिवारों को सरकारी मकान भी आवंटित किए गए हैं. यह परिवार दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर बनी 11 कालोनियों में बसाए गए हैं. यह कालोनी तिलक विहार, संगम पार्क, जहांगीरपुरी, गढ़ी, मेदीपुर, रघुवीर नगर, कबूल नगर, कालकाजी, सराय काले खां, इंद्रलोक और रंजीत नगर में बनी हैं. सबसे ज़्यादा तिलक विहार और रघुवीर नगर में दंगा पीड़ित परिवार रह रहे हैं.