खालिक ने आगे कहा कि चुनाव परिणामों के उपरांत लोक जनशक्ति पार्टी के तमाम जीते हुए विधायक प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के विकास मार्ग के साथ रहकर भाजपा-लोजपा सरकार बनाएंगे. लोक जनशक्ति पार्टी ने रविवार को दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई थी जिसमें यह फैसला किया गया है. बता दें शनिवार को चिराग पासवान ने एक ट्वीट किया था जिसने इन अटकलों को बढ़ा दिया था कि लोजपा एनडीए के तहत राज्य का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी.
ये भी पढ़ें- जुलाई 2021 तक 25 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन मुहैया कराएगी सरकार: हर्षवर्धन
चिराग पासवान ने शनिवार को किया था ये ट्वीटचिराग पासवान ने अपनी पार्टी के ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ दृष्टि पत्र के लिए शनिवार को लोगों का ‘‘आशीर्वाद’’ मांगा था. चिराग पासवान ने एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी (लोजपा) के सभी उम्मीदवार प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत करेंगे. दृष्टि पत्र को मोदी से प्रेरित बताते हुए पासवान ने पहले ही साफ कर दिया था कि उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी जद(यू) से शिकायत है.
लोजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा में 143 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है और भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ वह अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. चिराग पासवान ने गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की थी क्योंकि भाजपा नेतृत्व गठबंधन को बनाए रखना चाहता है.
सूत्रों ने बताया कि लोजपा सीटों के बंटवारे की व्यवस्था में उसे पेशकश की गई सीटों को लेकर भी नाखुश है और वह जद(यू) की चुनावी संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने की उम्मीद कर रही है.
बिहार में तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नंवबर और सात नवंबर को मतदान होगा, जबकि 10 नवंबर को मतगणना होगी.