पुलिस ने जानकारी दी कि इस हादसे में मारी गई छात्रा की पहचान 20वर्षीय वर्षिणि के तौर पर हुई है जो इंजनीयरिंग की पढ़ाई कर रही थी. गुरुवार को गुर्रम गुड़ा के गो कार्टिंग जोन में गई थी. यहां उसके बाल गो कार्ट के पहिए में उलझ गए जिससे उसके सिर में गंभील चोट आई. इसके बाद छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
इस हादसे से वाकिफ़ एक अधिकारी ने बताया कि गो कार्टिंग के दौरान वर्षिणि ने जो हेलमेट पहन रखा था, वह भी बुरी तरह से टूट गया. वर्षिणि के परिजनों का आरोप है कि गो कार्टिंग के आयोजकों की लापरवाही के चलते उनकी बेटी की मौत हो गई और खराब हेलमेट के टुकड़े हो गए. परिजनों ने आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
घटना के एक दिन बाद जानकारी दी गईएक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे के बाद पुलिस ने प्ले जोन के प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया और परिसर को बंद कर दिया. महिला अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्ले जोन में गई थी. अधिकारी ने कहा, वह और एक अन्य व्यक्ति गो-कार्ट की सवारी कर रहे थे, उस समय हेलमेट पहने होने के बाद भी उनके बाल वाहन के पिछले पहिये में उलझ गए जिससे सिर में गंभीर चोटें आईं.
अधिकारी ने कहा कि पुलिस को गुरुवार को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने कहा कि प्ले जोन का लाइसेंस 2017 में केवल एक वर्ष के लिए नगर निगम के अधिकारियों द्वारा दिया गया था, लेकिन इसके मालिक अवधि खत्म होने के बावजूद इसे चला रहे थे.