संजय, जोकि इस प्रोजेक्ट से जुड़े इंजीनियर हैं उनका कहना है कि इस रास्ते के पत्थरों की टेस्टिंग और रास्ते के सर्वे का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है. और इसी के मुताबिक इस आधुनिक टनल के निर्माण की तकनीक विकसित की गई है. दरअसल, नेशनल हाईवे पर पहले भी एक टनल है लेकिन वहां से एक वक्त पर सिर्फ एक ही गाड़ी गुजर पाती है. इस वजह से सेना के वाहन और आम वाहन जो भारत चीन सीमा के पास नाथुला पास और गैंगटाक जाते हैं इन्हें घंटों जाम का सामना करना पड़ता है. इस टनल के बन जाने से इस राजमार्ग पर जाम की समस्या खत्म हो जाएगी और तय समय पर सेना के वाहन अपनी जगह पर पहुंच सकेंगे.
ये भी पढ़ें: Exclusive Photos : देखें दुनिया के सबसे ऊंचे Rail पुल की तस्वीरें, जमीन से आधे चांद की तरह आएगा नज़र
ये भी पढ़ें: भारत ने चीन को दिया दो टूक जवाब-एकतरफा तरीके से परिभाषित LAC स्वीकार नहीं
पिछले दो महीनों से 24 घंटे दिन और रात डबल शिफ्ट में इस टनल का काम चल रहा है. इसे आधुनिक पाइलिंग तकनीक से बनाया जा रहा है. इस डबल लेन टनल के बन जाने के बाद आने वाले दिनों में सिक्किम के अन्य दुर्गम इलाकों में इसी तरीके के रास्ते बनाने की संबधित एजेंसियों की योजना है.