एनजीओ (NGO) ने एक बयान में कहा कि संगठन वितरण (distribution) के पहले चरण में देश के पांच शहरों (five city) में 37 लाख भोजन किट (food kits) वितरित करेगा. इस पहल (initiative) का उद्देश्य नौ शहरों में अतिरिक्त एक करोड़ से अधिक भोजन किट वितरित (distribute) करना है. इन शहरों में दिल्ली (Delhi), गुरुग्राम (Gurugram), बेंगलुरु (Bengaluru), पुणे (Pune), मदुरै (Madurai), हरिद्वार (Haridwar), देहरादून (Dehradun), चेन्नई (Chennai) और हैदराबाद (Hyderabad) शामिल हैं.
लॉकडाउन में विस्थापित और प्रभावित लोगों की मदद करने अब लोग सामने नहीं आ रहे: NGO
एनजीओ के अनुसार, लॉकडाउन में विस्थापित और प्रभावित लोगों की मदद करने अब लोग सामने नहीं आ रहे हैं क्योंकि देश में लॉकडाउन खुल गया है. हालांकि, वड़ी संख्या में रोजगार जाने के कारण आबादी का एक बड़ा हिस्सा अब भी प्रभावित है.यह भी पढ़ें: जुलाई 2021 तक 25 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन मुहैया कराएगी सरकार- हर्षवर्धन
सीड्स के सह-संस्थापक मानु गुप्ता ने कहा,‘‘हम किसी भी संकट के दौरान आबादी के सबसे कमजोर एक प्रतिशत लोगों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हालांकि देश अभी भी खुल रहा है लेकिन लोग अब भी प्रभावित हैं. हम उनकी मदद तब तक करेंगे जब तक यह संकट खत्म नहीं हो जाता.”