राहुल ने भारत में इस महामारी के सफर पर ट्विटर पर बीबीसी का एक वीडियो टैग किया है, जिसमें लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा के बाद प्रवासी श्रमिकों (Migrant Labourers) द्वारा सामना की गई समस्याओं, कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के बढ़ते मामलों और लोगों की मौत को दिखाया गया है. राहुल ने वीडियो के साथ ट्वीट किया, ‘‘महामारी के खिलाफ कैसे नहीं प्रतिक्रिया की जाए, इसपर एक केस स्टडी. ’’
A case study on how not to react to a pandemic. pic.twitter.com/txYzJFcl7r
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 11, 2020
देश में 70 लाख के पार मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा रविवार को अद्यतन किये गये आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 के कुल मामले 70 लाख को पार गये गये हैं. देश में वायरस संक्रमण से उबरने की दर 86.17 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें- प्रॉपर्टी कार्ड्स से आसान होगा जमीन पर लोन लेना, जानें स्कीम के सभी फायदे
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 74,383 नये मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 70,53,806 हो गयी है. वहीं, 918 और संक्रमित मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 1,08,334 पहुंच गई है.
देश में ऐसे बढ़ते गए मामले
भारत में कोविड-19 के मामले 21 दिनों में 10 लाख से 20 लाख के आंकड़े पर पहुंचे थे. इसके बाद इसे 30 लाख की संख्या को पार करने में और 16 दिनों का वक्त लगा. फिर, 13 दिनों में यह 40 लाख के आंकड़े को पार कर गया और इसके बाद 11 दिनों में 50 लाख के पार पहुंच गया. इसके बाद, संक्रमण के मामले 12 दिन में 50 लाख से बढ़ कर 60 लाख हो गये थे. इसके बाद कोविड-19 के मामलों को 60 लाख से 70 लाख के पार जाने में 13 दिन का वक्त लगा.
ये भी पढ़ें- हाईस्पीड ट्रेनों में लगेंगे सिर्फ AC Coaches, जानें किराये पर कितना पड़ेगा असर
देश में कोविड-19 के मामलों के एक लाख की संख्या तक पहुंचने में 110 दिन लगे थे, जबकि इसे 10 लाख के आंकड़े को पार करने में और 59 दिन लगे थे.