पालघर पशुपालन विभाग (Palghar Animal Husbandry Department) के उपायुक्त डॉक्टर (Doctor) प्रशांत डी कांबले ने परिपत्र में कहा कि गुजरात (Gujarat) के कुछ जिलों में यह बुखार (Fever) पाया गया है और उसकी सीमा से लगे महाराष्ट्र (Maharashtra) के कुछ जिलों में इसके फैलने का खतरा है. पालघर, गुजरात (Gujarat) के वलसाड जिले (Valsad district) के करीब है.
यह वायरल बीमारी एक विशेष प्रकार की किलनी के जरिये एक पशु से दूसरे पशु में फैलती हैविभाग ने अधिकारियों को सभी जरूरी ऐहतियाती कदम उठाने और उन्हें अमल में लाने का निर्देश दिया है. परिपत्र में कहा गया है, ‘यह वायरल बीमारी एक विशेष प्रकार की किलनी के जरिये एक पशु से दूसरे पशु में फैलती है…संक्रमित पशुओं के खून से और उनका मांस खाने से यह मनुष्य के शरीर में फैलती है.’
परिपत्र में कहा गया है, ‘यदि समय पर रोग का पता नहीं चलता और समय पर इलाज नहीं होता है तो 30 प्रतिशत रोगियों की मौत हो जाती है.’ परिपत्र के अनुसार इस रोग से पीड़ित पशुओं अथवा मनुष्यों के इलाज के लिये कोई टीका उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने अनुराग कश्यप पर साधा निशाना, रेप के आरोपों पर दिया ये रिएक्शन
बता दें कि महाराष्ट्र पहले से ही देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले यहीं से सामने आए हैं और कोविड-19 से सबसे ज्यादा मौतें भी यहीं हुई हैं.