सिंह ने कहा, ‘‘हम पीछे नहीं हटेंगे. हम जो संकल्प या विधेयक (Resolution or bill) जरूरी होगा, विधानसभा (Assembly) में पारित करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार (Government) इन नए कानूनों के खिलाफ उच्चतम न्यायालय (supreme Court) का दरवाजा भी खटखटाएगी. सिंह ने किसानों से कहा, ‘‘क्या आप जरूरत पड़ने पर अडानी या अंबानी के पास जाएंगे, जैसे आप इस समय आढ़तियों (brokers) के पास जाते हैं.’’ उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह हर वादे से पलट गयी है, चाहे माल और सेवा कर (GST) का संवैधानिक वादा हो या किसानों की आमदनी दोगुनी (income double) करने का हो.
यह भी पढ़ें: चिराग का खुला पत्र, ‘BJP-LJP की बनेगी सरकार, JDU को वोट दिया तो…’
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता अंतिम सांस तक किसानों के लिए लड़ेंगे
सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता अंतिम सांस तक किसानों के लिए लड़ेंगे. उन्होंने राहुल गांधी से यह अपील भी की कि यदि वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो इन कानूनों को रद्द कर दें. पटियाला के समाना में एक सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि इन कानूनों की वजह से खेती का भविष्य ही दांव पर है. कांग्रेस इस मुद्दों पर लगातार पंजाब में प्रदर्शन कर रही है.