दिल्ली इकाई के भाजपा उपाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि नजफगढ़ (Najafgarh), मेहरौली (Mehrauli), उत्तर पश्चिम और बाहरी दिल्ली (North West & Outer Delhi) में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों के लिए ‘रागिनी’ गायकों को तय कर लिया गया है. दिल्ली में भाजपा के प्रचार के तौर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों (Cultural Prorgrammes) का संयोजन करने वाले यादव ने बताया कि इन ‘विशेष रागिनी गीतों’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नीत सरकार के कृषि विधयेकों (Farm Laws) के फायदों के बारे में लोगों को बताया जाएगा. ये विधेयक संसद के दोनों सदनों से पारित हो चुके हैं और अब ये कानून का रूप ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- भारत-चीन विवाद के बाद बढ़ा सोशल मीडिया का दुरुपयोग, सैकड़ों अकाउंट्स को किया गया ब्लॉक
गीतों में यह बताया जाएगा कि विपक्षी पार्टियां किसानों को इस पर भ्रम में डाल रही हैं.विधेयकों पर समर्थन जुटाने के लिए बीजेपी करेगी ये काम
पार्टी के सांसद और विधायक भी नए कृषि कानून के संबंध में लोगों का समर्थन जुटाने के लिए दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर प्रचार, ट्रैक्टर पूजा, रैलियों और बैठकों में हिस्सा लेंगे. पंजाब और हरियाणा में किसान इन कृषि विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP: पाकिस्तान-मिडिल ईस्ट से किए गए योगी सरकार के खिलाफ नफरत फैलाने वाले ट्वीट
यादव ने कहा कि दिल्ली के बाहरी इलाकों में रागिनी काफी लोकप्रिय हैं और इसके जरिए नए कृषि कानूनों के खिलाफ विपक्ष के ‘झूठे प्रचार’ से लड़ने में मदद मिलेगी.
उन्होंने बताया कि रागिनी के लिए प्रीति चौधरी और कनौज बैसला से संपर्क किया गया है. शहर के विभिन्न हिस्सों में इस तरह के 15 सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करने की योजना है.