हाजरा ने कहा था, ‘हमारे कार्यकर्ता कोरोना वायरस से भी बड़े दुश्मन से लड़ रहे हैं. वे ममता बनर्जी से लड़ रहे हैं. जब वे (भाजपा कार्यकर्ता) बिना मास्क के ममता बनर्जी का मुकाबला कर सकते हैं तो वे सोचते हैं कि वे मास्क लगाये बिना कोविड-19 से भी लड़ सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने निर्णय किया है कि यदि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित होता हूं तो मैं जाकर ममता बनर्जी को गले लगाऊंगा.’
पहले टीएमसी में ही थे अनुपम हाजरा
हाजरा तृणमूल कांग्रेस के एक पूर्व सांसद हैं जो पिछले वर्ष बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा था कि राज्य में जिस तरह से कोविड-19 मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है वह दुखद है. उन्होंने कहा था, ‘उन्होंने (बनर्जी) बीमारी के पीड़ितों से सही तरीके से व्यवहार नहीं किया. उनके शवों को केरोसिन से जलाया जा रहा है. कोविड-19 से जान गंवाने वालों के पुत्रों को उनके चेहरे नहीं देखने दिये जा रहे हैं. हम इस तरह का व्यवहार तो मरे हुए बिल्ली और कुत्तों से भी नहीं करते.’
तृणमूल नेता ने की थी निंदा
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौगत राय ने टिप्पणी की निंदा की थी और कहा कि ऐसी टिप्पणी बीजेपी की मानसिकता प्रतिबिंबित करती है. तृणमूल कांग्रेस की सिलिगुड़ी इकाई ने हाजरा के खिलाफ एक रैली की और उनके खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. उत्तर बंगाल शहर से तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘हमने अनुपम हाजरा के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दी है. हमने पुलिस से उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है.’