300 रुपये किलो तक कम हुए काजू, बादाम पिस्ता के दाम
चित्ती कब्र, जामा मस्जिद के पास मसालों और मेवा का थोक-रिटेल दोनों कारोबार करने वाले नूरी मसाले के संचालक मौहम्मद आज़म ने न्यूज18 हिंदी से बातचीत में बताया, “हम 90 साल से इस कारोबार में हैं. लेकिन ऐसा बाज़ार हमने आजतक नहीं देखा है. सर्दियों की आमत अक्टूबर और दीवाली को देखते हुए यह वक्त पूरी तरह से मेवा बाज़़ार का हुआ करता था. दूसरा यह कि शादी-ब्याह के ऑर्डर भी आते थे. लेकिन बड़े ही अफसोस की बात है कि सीजन में मेवा के दाम गिर रहे हैं. मेवा पर इतना फर्क तो गर्मी में भी नहीं आता है.” मौहम्मद आज़म के मुताबिक-
(1) अमेरिकन बादाम 900 से 660 पर आ चुका है.(2) काजू 1100 से 950 रुपये किलो पर आ चुका है.
(3) पिस्ता 1400 से 1100 रुपये किलो पर आ चुका है.
(4) किशमिश 400 रुपये किलो से उतरकर 350 पर बिक रही है.
ये भी पढ़ें-जानिए भारत में बिकने वाले सबसे महंगे अंडे के बारे में, इसे खरीदने के लिए करानी होती है बुकिंग
मिठाई के नहीं आए 10 फीसदी भी ऑर्डर-जाने-माने पुष्पक मिठाई भंडार के मालिक शरद बताते हैं, “ दीवाली से एक महीने पहले हम मेवा, खोया, दूध और दूसरी जरूरी चीज़ों के ऑर्डर देना शुरु कर देते थे. साथ ही कारीगरों की संख्या भी बढ़ा देते थे. इसके साथ ही ऑर्डर आना भी शुरु हो जाते थे. लेकिन यह पहला मौका है जब दीवाली के इतना पास होने के बाद भी हमारे पास मिठाई के 10 फीसद ऑर्डर भी नहीं आए हैं. दीवाली पर जो हमारे बड़े ग्राहक हुआ करते थे उनके भी अभी तक फोन नहीं आए हैं. इतना ही नहीं हम दीवाली पर मेवा के गिफ्ट पैक भी तैयार करते थे. लेकिन वो बाज़ार भी अभी ठंडा ही है.