होमझारखंडमुकेश अंबानी के जैसे ही मशहूर बिजनेसमैन से हुई है उनकी बहन...

मुकेश अंबानी के जैसे ही मशहूर बिजनेसमैन से हुई है उनकी बहन की शादी,जानिए मुकेश अंबानी के बहनों के बारे में कुछ अनसुनी बातें

मुकेश अंबानी बिजनेस के दुनिया के बहुत बड़े नाम हैं और उन्होंने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत नाम कमाया है। आज के समय में मुकेश अंबानी करोड़ों अरबों के मालिक हैं लेकिन एक समय था जब धीरूभाई अंबानी बहुत ही स्ट्रगल कर रहे थे।

धीरूभाई अंबानी ने स्ट्रगल करके अपने स्ट्रगल के बताओ ना कितना बड़ा बिजनेस खड़ा किया और आज धीरूभाई अंबानी के बेटे मुकेश अंबानी करोड़पति नहीं बल्कि अरबपति बन जाए।

images 2023 02 18T125815.466

आपको बता दें कि धीरूभाई अंबानी के दोनों बेटों के बारे में तो सब को बहुत अच्छी तरह से पता है लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि धीरूभाई अंबानी के दो बेटे के साथ दो बेटियां भी हैं।

images 2023 02 18T125749.102

मुकेश अंबानी की बड़ी बहन अपने पड़ोसी से प्यार करती थी और उन्होंने अपने पड़ोसी से शादी रचाई। मुकेश अंबानी के जीजा गोवा के मशहूर बिजनेसमैन है लेकिन उनकी पत्नी लाइमलाइट से दूर रहती है।

images 2023 02 18T125749.102 1

दुबई की बड़ी बेटी दीप्ति सालगांवकर ने पड़ोस में रहने वाले दत्तराज सालगांवकर से शादी रचाई। आपको बता दें कि एक समय था जब मुकेश अंबानी अपने पिता धीरूभाई अंबानी के साथ मुंबई के एक अपार्टमेंट में रहते थे और उसी बिल्डिंग में दत्तराज सालगांवकर भी रहते थे।

images 2023 02 18T125742.645

दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी यही कारण था कि धीरूभाई अंबानी के घर उनके बेटे का आना जाना लगा रहता था और इसी आने-जाने के बीच दोनों में प्यार हो गया। दोनों ने जब अपने रिश्ते के बारे में परिवार को बताया तो उनका परिवार इस रिश्ते के लिए मान गए और दोनों की शादी करा दी गई।

The post मुकेश अंबानी के जैसे ही मशहूर बिजनेसमैन से हुई है उनकी बहन की शादी,जानिए मुकेश अंबानी के बहनों के बारे में कुछ अनसुनी बातें first appeared on Bihar News Now.

Most Popular