होमझारखंडअपने माता-पिता को भगवान मानती थी लता मंगेशकर,पैरों को धोकर पीती थी...

अपने माता-पिता को भगवान मानती थी लता मंगेशकर,पैरों को धोकर पीती थी पानी,जानिए कुछ अनसुने किस्से

लता मंगेशकर एक ऐसा नाम है जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। भले ही लता मंगेशकर के इस दुनिया छोड़े सालों बीत चुके हैं लेकिन आज भी लोग लता मंगेशकर को याद करते हैं और उनके गानों में जो बात है वह आज तक किसी और गानों में देखने और सुनने को नहीं मिला है।

आपको बता दें कि लता मंगेशकर एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं और उनके जैसा गाना गाने वाला आज तक दूसरा कोई भी नहीं हो पाया है। लता मंगेशकर के बेहतरीन गाना ही नहीं गाती थी बल्कि वह अपने सभी रिश्तो को बेहद ही अच्छे तरीके से निभाती थी।

images 2023 02 13T185459.488

आपको बता दें कि लता मंगेशकर अपने माता पिता और परिवार से बेइंतहा मोहब्बत करती थी और अपने माता-पिता को भगवान का दर्जा देती थी। एक बार उनकी बहन आशा भोसले ने लता मंगेशकर का किस्सा सुनाया जिसको सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

images 2023 02 13T185459.493

लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले ने कहा कि एक बार उनके मां बाप के पैर को धोकर उन्होंने और उनकी दीदी लता मंगेशकर ने पी लिया। आशा भोंसले ने कहा कि लता दीदी मेरे से उम्र में 4 साल बड़ी है और उन्होंने बताया कि वह कहती थी कि जो बच्चे अपने माता-पिता के पैर के पानी को पीते हैं वह बहुत ऊंचाई तक जाते हैं।

images 2023 02 13T185459.587

आपको बता दें कि लता मंगेशकर अपने माता-पिता से बेइंतहा मोहब्बत करती थी। लता मंगेशकर की यादें आज भी उनके गानों को सुनकर ताजा हो जाता है और आज भी लोगों की आंखों में आंसू आ जाते हैं।

The post अपने माता-पिता को भगवान मानती थी लता मंगेशकर,पैरों को धोकर पीती थी पानी,जानिए कुछ अनसुने किस्से first appeared on Bihar News Now.

Most Popular