लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की पत्नी रशेल ने बेटी को जन्म दिया है और बेटी के जन्म से उन्हें काफी खुशी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि तेजस्वी यादव रचेल से लव मैरिज शादी किए थे और लव मैरिज के बाद और उनको एक बेटी हुई है।
तेजस्वी यादव की बेटी होने से उनके पूरे परिवार में खुशी देखने को मिल रही है और उनका पूरा परिवार बेटी के जन्म के बाद बेहद खुश है साथ ही साथ परिवार के सभी सदस्य अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं।
लालू प्रसाद यादव ने भी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेटी के जन्म से उनमें कितने ज्यादा खुशी है। पोती के जन्म होने के बाद लालू यादव ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था और कहा कि बच्चे के बच्चे को गोद में लेना बहुत ही भावुक पल होता है।
पोती को गोद में लेने की तस्वीरें लालू यादव ने ट्विटर पर शेयर किया है। लालू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- अपने बच्चे के बच्चे को प्रथम बार गोद में लेना अद्भुत, रोमांचक, सुखद और मंत्रमुग्ध करने वाला पल होता है।
आरजेडी प्रमुख लालू यादव आगे लिखते हैं कि आप इस कीमती, नये, छोटे से मासूम चेहरे में भविष्य के साथ-साथ अतीत एवं वर्षों के प्यार, त्याग और संघर्षों को महसूस करते हैं। इनकी छोटी आंखें का मिलान कुछ नया दिखाता है।
आरजेडी प्रमुख लालू याद आगे लिखते हैं कि कभी-कभार अनुभूति होती है कि नाती-पोती आपकी आत्मा का भी थोड़ा सा हिस्सा आपसे ले लेते हैं।
नवरात्रि के पवित्र अवसर पर माता रानी के असीम आशीर्वाद तथा रहमतों, नेकियों और बरकतों के मुक़द्दस माह-ए-रमजान और चैती छठ महापर्व के पावन दिन लक्ष्मी रत्न पौत्री के जन्म पर प्रेषित आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद।
The post पोती के जन्म के बाद Emotional हुए लालू राबड़ी,बोले- अपने बच्चे के बच्चे को गोद में लेना होता है बहुत अद्भुत पल first appeared on Bihar News Now.