बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर फैंस खासे उत्साहित हैं। कपल पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहा है। ‘शेरशाह’ फेम इस जोड़ी की शादी और ब्रेकअप को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रही हैं। लेकिन हर बार सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली तस्वीरें यह साफ कर देती हैं कि अभी भी एक दूसरे का हाथ थामे हुए है।
कब होगी सिद्धार्थ-कियारा की शादी?
हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर ऐसी खबरें आई थीं कि इसी साल यह जोड़ा शादी कर लेगा, और अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 6 फरवरी 2023 की डेट वेडिंग के लिए फाइनल की गई है। सिद्धार्थ-कियारा से जब भी उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो दोनों इस बारे में खामोश रहे, लेकिन उनकी मुस्कान बहुत कुछ कह जाती है।
तेजी से ऊपर जा रहा करियर का ग्राफ
सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जा रहा है और जहां तक बाद है कियारा आडवाणी की तो वह पहले ही पब्लिक की फेवरिट हो चुकी हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म RC15 और Satyaprem Ki Katha की कथा में काम करती नजर आएंगी।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ-कियारा की अपकमिंग फिल्में
बात करें सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग मूवी की तो वह जल्द ही फिल्म ‘मिशन मजनू’ में काम करते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक भारतीय जासूस की है जो पाकिस्तान में रहकर एक खतरनाक भारतीय मिशन को अंजाम देता है। फिल्म OTT प्लेटफॉर्म NETFLIX पर 20 जनवरी को रिलीज होगी।