होमझारखंडमांग में सिंदूर भरे हाथों में चूड़ा पहने बेहद खूबसूरत देखी क्यारा...

मांग में सिंदूर भरे हाथों में चूड़ा पहने बेहद खूबसूरत देखी क्यारा आडवाणी,देखिये शादी के बाद की पहली तस्वीर

सिद्धार्थ मल्होत्रा और प्यार आडवाणी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों ने साथ तेरे लिए।

images 2023 02 08T185521.882

आज यानी 8 फरवरी को दोनों जैसलमेर से दिल्ली के लिए रवाना हुए, इस दौरान दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.इस दौरान का वीडियो वीरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में दिखता है कि पहले सिद्धार्थ कार से बाहर आते हैं, वहीं फिर वो कियारा का हाथ पकड़ उन्हें गाड़ी से बाहर उतारते है. इस दौरान दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लगी.

images 2023 02 08T185625.548

हाथों में चुड़ा पहने दिखीं कियारा

नई नवेली दुल्हन कियारा आडवाणी एयरपोर्ट पर बेहद ही खूबसूरत लुक में दिखीं. उन्होंने एक प्यारी सी आउटफिट पहनी हुई थी, साथ में उन्होंने एक दुपट्टा कैरी किया. वहीं मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने दिखीं. वहीं जींस, टीशर्ट और लेदर जैकेट में सिद्धार्थ भी काफी हैंडसम लगे. शादी के बाद ये दोनों का पहला पब्लिक अपियरेंस था. न्यूली वेड कपल को साथ देख वहां मौजूद लोग और पैपराजी दोनों की तस्वीरें क्लिक करने लगे. वहीं कपल ने हाथों को वेव करते हुए लोगों के प्यार को स्वीकार किया।

images 2023 02 08T185553.250

देने वाले हैं ग्रैंड रिसेप्शन

जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों की शादी के फंक्शन्स काफी शानदार तरीके से पूरे हुए. वहीं अब कपल दिल्ली और मुंबई दो जगह ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 9 फरवरी को दिल्ली में रिसेप्शन रखी गई है, जिसके लिए दोस्तों और रिश्तेदारों को इनवाइट किया गया है. दिल्ली के बाद 12 फरवरी को मुंबई में रिसेप्शन होगा, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारे मौजूद रहेंगे.

Most Popular