होमझारखंडशाहिद कपूर से बेइंतहा मोहब्बत करती थी करीना कपूर, इस शख्स के...

शाहिद कपूर से बेइंतहा मोहब्बत करती थी करीना कपूर, इस शख्स के कारण टूट गया दोनों का रिश्ता,नहीं हो पाई शादी

करीना कपूर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. करीना कपूर देखने में बहुत खूबसूरत है और उनका नाम कलेक्टरों से जुड़ चुका है लेकिन आपको नहीं पता होगा कि एक समय में करीना कपूर शाहिद कपूर से बेइंतहा मोहब्बत करते थे.

करीना कपूर और शाहिद कपूर ने एक दूसरे के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है लेकिन दोनों का रिश्ता रिश्ता एक शख्स के कारण हमेशा के लिए टूट गया था.

images 2023 02 22T163206.122

करीना कपूर का परिवार भी शाहिद कपूर को पसंद करता था लेकिन करीना कपूर और शाहिद कपूर के बीच बस एक छोटी सी गलतफहमी हुई और उनका रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया.

 

रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर और शाहिद कपूर  का यह रिश्ता एक्ट्रेस की मां बबिता कपूर और उनकी बहन करिश्मा कपूर  को बिल्कुल भी पसंद नबीं था. रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना कपूर अपने प्रोड्यूसर्स से अक्सर शाहिद कपूर  को अपना हीरो रखने के लिए कहती थीं, और यह बात एक्ट्रेस की मां को बिल्कुल पसंद नहीं थी. साल 2004 में जब करीना और शाहिद की फिल्म फिदा आई उसके बाद ही दोनों में दूरियां आनी शुरू हो गई थीं. ऐसा माना जाता है कि जब शाहिद को किस्मत कनेक्शन और करीना को टशन में काम मिला तब ही दोनों की च्वाइसेज बदल गई थीं.

images 2023 02 22T163131.352

टशन के दौरान ही करीना कपूर को सैफ अली खान पसंद आने लगे थे. वहीं शाहिद कपूर का नाम भी विद्या बालन से जुड़ने लगा था. रिपोर्ट्स की मुताबिक इसके बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी और वह लगातार झगड़े करते थे, जिसमें एक्ट्रेस की मां बबिता कपूर भी दखल देती थीं.

आखिर में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. करीना कपूर ने साल 2007 में सैफ अली खान को डेट करना शुरू कर दिया, पांच साल रिश्ते में रहने के बाद करीना और सैफ ने शादी कर ली. वहीं 2015 में शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत संग शादी कर ली. दोनों ही एक्टर्स अब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं.

The post शाहिद कपूर से बेइंतहा मोहब्बत करती थी करीना कपूर, इस शख्स के कारण टूट गया दोनों का रिश्ता,नहीं हो पाई शादी first appeared on Bihar News Now.

Most Popular