होमझारखंडकंगना राणावत ने बांधे दीपिका पादुकोण के तारीफों के पुल,तो फैंस को...

कंगना राणावत ने बांधे दीपिका पादुकोण के तारीफों के पुल,तो फैंस को हुई है हैरानी,बोले-दीपिका की बड़ाई करके फिल्में चाहिए

दीपिका पादुकोण ऑस्कर में दिखाई दे और यहां उनकी सुंदरता और इस बीच को देखकर सभी लोग उनके दीवाने हो गए हैं. सभी लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

सिर्फ आम लोग नहीं बल्कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर और एक्ट्रेस भी दीपिका पादुकोण के फैन हो गए हैं और दीपिका पादुकोण के लिए अच्छी-अच्छी बातें लिख रहे हैं. इसी बीच दीपिका पादुकोण की तारीफों के पुल कंगना रनौत ने भी बांध दिया है.

images 2023 03 13T141620.556

कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण की तारीफ में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है और इस पोस्ट में उन्होंने जमकर दीपिका पादुकोण के बारे में अच्छी-अच्छी बातें लिखी है.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “दीपिका पादुकोण कितनी खूबसूरत लग रही थीं. वहां खड़े होना और पूरे राष्ट्र को एक साथ सहेजना, उसकी छवि को पेश करना और उसकी प्रतिष्ठा को कायम रखना, बहुत ही मुश्किल काम है. यह सब उनके नाजुक कंधों पर था इस जिम्मेदारी को उन्होंने बखूबी निभाया है. दीपिका इस बात की गवाही देती हैं कि भारतीय महिलाएं सर्वश्रेष्ठ हैं”. कंगना के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स की भी ढेरों प्रतिक्रियाएं आई हैं.

images 2023 03 13T141551.295

एक यूजर ने कंगना के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, “आपका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया”. तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, “कंगना को लगता है ऐसा करके वह दीपिका के गुडबुक्स में आ जाएगी”. तो वहीं एक और लिखते हैं।

images 2023 03 13T141609.776

“आपने बिलकुल सही कहा इस बार”. एक और यूजर ने लिखा है, “लगता है फ़िल्में मिलना बंद हो गई है अन्यथा टुकड़े गैंग के सदस्य की तारीफ करने की जरूर नहीं पड़ती. खुद के पैसे खत्म हो गए फिल्म बनाने के लिए तभी दीपिका को लुभाने की जरूरत पड़ रही है!”.

The post कंगना राणावत ने बांधे दीपिका पादुकोण के तारीफों के पुल,तो फैंस को हुई है हैरानी,बोले-दीपिका की बड़ाई करके फिल्में चाहिए first appeared on Bihar News Now.

Most Popular