होमझारखंडपवन सिंह को भूलकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही है ज्योति...

पवन सिंह को भूलकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही है ज्योति सिंह,सोशल मीडिया पर कि आपने नए हमसफ़र का ऐलान

पवन सिंह भोजपुरी के बहुत बड़े एक्टर है और उन्होंने अपने प्रोफेशनल लाइफ में बहुत ही नाम कमाया है. अब बता दे कि पवन सिंह ने अपने प्रोफेशनल लाइफ को अच्छा बनाएं लेकिन आप पर्सनल लाइफ में हमेशा फेरी और ही रहे हैं.

बात अगर पर्सनल लाइफ की करे तो पवन सिंह ने दो शादियां की और दोनों शादियों में वह सफल हो गए. पवन सिंह का अच्छे पार्टनर नहीं बन पाए है.

images 2023 02 18T192518.722

दूसरी पत्नी से भी पवन सिंह का तालाक लेने वाले है. ज्योति सिंह से पवन सिंह से तालाक लेने वाले है।

पवन सिंह और ज्योति सिंह के तलाक का मामला अभी कोर्ट में है. वहीं, वाइफ ने अभी तक पवन का नाम अपने नाम से भी नहीं हटाया है. सोशल मीडिया अकाउंट पर अभी तक लिखा है ‘वाइफ ऑफ पवन सिंह’. इसी बीच उन्होंने नए हमसफर का ऐलान कर दिया है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है.

2

ज्योति ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है. इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने प्यार का ऐलान किया है और लिखा, ‘जब सफर में अकेला चलना आ जाए तो खुद से अच्छा कोई हमसफर नहीं होता है. सेल्फ लव’. जी हां, ज्योति की इस पोस्ट से एक बात तो जाहिर है कि वो रिश्ते में धोखा खा चुकी हैं और अब किसी अन्य रिश्ते में नहीं जुड़ना चाहती हैं.

Pawan Singh Wife Jyoti Singh wrote heart felt note 4

वहीं, अपने नाम से पवन सिंह का नाम हटाना ये बताता है कि भले ही कपल के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है लेकिन वो पवन को अपनी जिंदगी में कभी भुला नहीं पाएंगी. उनकी इस पोस्ट पर लोग भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा, ‘जिंदगी के सफर में हर वक्त हमसफर नहीं मिलते हैं कुछ सफर अकेले ही तय करने होते हैं दी’.

images 2023 02 18T192438.813

गौरतलब है कि ज्योति सिंह, पवन सिंह की दूसरी वाइफ हैं. दोनों ने 2018 में पहले कोर्ट मैरिज तो बाद में धूम-धाम से शादी रचाई थी. ऐसे में अब शादी के चार साल बाद इनके तलाक की खबरों ने फैंस को काफी चौंका दिया था. ज्योति ससुराल वालों और पति पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.

The post पवन सिंह को भूलकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही है ज्योति सिंह,सोशल मीडिया पर कि आपने नए हमसफ़र का ऐलान first appeared on Bihar News Now.

Most Popular