होमझारखंडअप्सरा जैसी दिखती है जूही चावला की बेटी जाह्नवी, फोटोज देखकर आप...

अप्सरा जैसी दिखती है जूही चावला की बेटी जाह्नवी, फोटोज देखकर आप भी कहेंगे-कितनी ऑसम है यह

जूही चावला ने जय मेहता से शादी की है और फिलहाल वह विदेश में अपने बच्चों के साथ सेटल हो गई है. आपको बता दें कि जूही चावला नाइनटीन के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी की है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है.

 

जूही चावला और जय मेहता के दो बच्चे हैं. उनकी एक बेटी है जिसका नाम जानवी मेहता है और उनका एक बेटा है जिनका नाम अर्जुन रहता है.

लाइमलाइट से दूर रहती है जूही चावला की बेटी –

images 2023 01 16T214347.801

बता देगी और सभी स्टार किड के तरह अर्जुन और जान भी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते हैं बल्कि वह अपनी पढ़ाई में ज्यादा ध्यान देते हैं. जूही चावला के बच्चे लाइमलाइट से दूर रहते हैं और अपने मां-बाप के साथ अपनी जिंदगी देते हैं.

जूही चावला ने बताया कब करेगी उसकी बेटी बॉलीवुड में डेब्यू –

images 2023 01 16T214110.267

एक बार जूही चावला से सवाल किया गया था कि आपकी बेटी जानती बॉलीवुड में कब डेब्यू करेगी तो जवाब देते हुए जूही चावला ने कहा था कि मैं अपनी बच्ची पर दबाव नहीं बनाऊंगी कि वह बॉलीवुड में कदम जल्द से जल्द रखें. उन्होंने कहा कि यह उसकी जिंदगी है और वह अपने तरीके से जिए गी.

images 2023 01 16T214055.326

आपको बता दें कि जूही चावला की बेटी देखने में काफी खूबसूरत है और वह सादगी से अपनी जिंदगी जीती है. जूही चावला ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ने लिखने में काफी तेज है और खाली समय में वह किताबें पढ़ने ज्यादा पसंद करती है.

images 2023 01 16T214019.982

The post अप्सरा जैसी दिखती है जूही चावला की बेटी जाह्नवी, फोटोज देखकर आप भी कहेंगे-कितनी ऑसम है यह first appeared on Bihar News Now.

Most Popular