जिले में जल्द ही 15 उच्च विद्यालयों को प्लस टू में अपग्रेड किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से जिला शिक्षा विभाग को 15 उच्च विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराते हुए संबंधित विद्यालयों की जांच कर प्लस टू उच्च विद्यालयों में उत्क्रमित करने को कहा गया है। जिला शिक्षा विभाग की ओर से ऐसे स्कूलों की सूची तैयार की जा रही है। उक्त विद्यालय की जांच के बाद ही प्लस टू में उत्क्रमण किया जाएगा। सविभाग को राज्य भर से उच्च विद्यालयों को प्लस टू में उत्क्रमित करने का प्रस्ताव भेजा था।
शिक्षा विभाग ने तैयार की स्कूलों की सूची
अहर्ता पूरी करने वाले स्कूल होंगे अपग्रेडजिला स्तर पर तैयार सूची के बाद जांच होगी। जांच में सभी अहर्ता पूरी किए जाने के बाद अपग्रेड की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। अहर्ता में उक्त विद्यालय में जमीन सहित अन्य अहर्ता अनिवार्य है।तैयारी कर रहे हैं : डीईओअभय शंकर ने कहा कि शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से 15 उच्च विद्यालयों को अपग्रेड कर प्लस टू बनाने का निर्देश आया है। जिसकी तैयारी की जा रही है।