बिजली विभाग द्वारा जिले में 650 बिजली बकायेदारों का कनेक्शन काटे जाने पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी भड़के और कहा कि भाजपा के इशारे पर पदाधिकारी काम करना बंद करें। कहा कि एक साजिश के तहत बिजली कनेक्शन काटा जा रहा, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता। सरकार इसे गंभीरता से लें और वैसे पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करें।
विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा। झारखंड को उसका हक नहीं मिल रहा। दूसरी तरफ भाजपा के इशारे पर कुछ पदाधिकारी दुमका उपचुनाव को देखते हुए जानबूझकर महागठबंधन के प्रत्याशी बसंत सोरेन को हराने के लिए इस तरह का संदेश देना चाह रही है। जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है।